बिहार में आग लगने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, मां-बाप बुरी तरह झुलसे

बिहार के भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र में अचानक आग लग जाने के कारण एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत हो गयी और मां-बाप बुरी तरह झुलसे हुए हैं...

Update: 2021-03-30 10:17 GMT

भागलपुर, बिहार। बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में सोमवार 29 मार्च की देर रात एक घर में आग लग जाने की घटना में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। जब यह घटना घटी तब पूरा परिवार एक साथ ही सोया हुआ था।

कहलगांव के भूमि सुधार उपसमाहर्ता संतोष कुमार ने मंगलवार 30 मार्च को बताया कि सोमवार 29 मार्च की रात अठनियां गांव निवासी लालमुनी मंडल अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर में सोए हुए थे तभी अचानक घर में आग लग गई।

आसपास रहने वाले पड़ोसियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में घर में सोए प्रिया कुमारी, आशीष कुमार और नैना कुमारी की झुलसकर मौत हो गई, जबकि लालमुनी मंडल और उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

कुमार ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Tags:    

Similar News