Bihar के सिवान में सरकारी जीप को धक्का लगाते पुलिसवाले हो रहे Viral, लोग बोले- पेट्रोल का पैसा दरोगा की जेब में

Viral Video In Siwan: सिवान में चोर नहीं police से डरते हैं। बल्कि police चोर से डरती है। क्राइम इतना हो रहा है की 1990-2000 वाला दौर भी फेल है...

Update: 2022-02-04 09:56 GMT

(सिवान में धक्का लगाकर चल रही पुलिस की गाड़ी)

Bihar News: बिहार के सिवान से पुलिस की धक्काप्लेट जीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अनुराग वर्मा नाम के यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'पुलिस सुधार की आवश्यकता पर कार्ल गुर्जर की ईमानदार विद्वतापूर्ण आलोचना।'

इस वीडियो पर असान नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'सिवान में चोर नहीं police से डरते हैं। बल्कि police चोर से डरती है। क्राइम इतना हो रहा है की 1990-2000 वाला दौर भी फेल है।' नीति नाम की यूजर लिखती हैं, 'गाड़ी को सरकार समझिये औऱ धक्का देने वाले को जनता...असल मे भी यही हाल है बिहार का।'

समीर नाम के यूजर ने लिखा है, 'जब पेट्रोल का पैसा दारोगा साहब के पॉकेट मे जायेगा तो ये सब करना ही पड़ेगा'.. राहुल पांडेय लिखते हैं, 'कॉमेंट्री बहुत सही है। असलियत में यही हालत है बिहार पुलिस की।'

शादाब नामक यूजर लिखते हैं, 'इसलिए तो हमारे बिहार में बाहर है बाकी जनता समझदार बा।' किरन कुमार सोनी लिखती हैं, जब बिहार पुलिस प्रशासन की गाड़ी का यह हाल है तो वहां पर कानून व्यवस्था की प्रकार लागू होगी समझा जा सकता है। लाचार कानून व्यवस्था के कारण आम जनता का जीना मुश्किल हो जाता है और अपराधियों में कोई खौफ नहीं रहता है 

Tags:    

Similar News