बिहार विधान परिषद के सभापति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, हाल में ही दिलाई थी नए विधान पार्षदों को शपथ

कोरोना पॉजिटिव बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने गत दिनों नए विधान पार्षदों को शपथ दिलाया था, शपथ ग्रहण समारोह में सीएम सहित कई नेताओं से उनकी मुलाकात हुई थी, इस खबर से हड़कंप मच गया है...

Update: 2020-07-04 11:56 GMT

पटना। बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। उनके परिवार के कुछ सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि कुल 7 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

सभापति के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिहार के कई बड़े नेताओं पर खतरा मंडराने लगा है। चूंकि पिछले कुछ दिनों में उनकी सभापति के साथ मुलाकात हुई है। पिछले 4-5 दिनों में वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई बड़े नेताओं से मिल चुके हैं।

बताया जा रहा है कि सभापति को पटना एम्स में ले जाया जा रहा है। हालांकि उनकी स्थिति बिल्कुल ठीक है। उनकी पत्नी सहित 7 लोगों के पॉजिटिव होने की बात सामने आ रही है। विगत 1 जुलाई को नवनिर्वाचित विधान पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह था। समारोह में सीएम नीतीश कुमार सहित कई मंत्री भी उपस्थित थे।

वहीं 29 जून को राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के चयन को लेकर हुई बैठक में उनके साथ सीएम,डिप्टी सीएम, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद थे। बिहार में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 11 हजार पर कर गई है।

Full View

वहीं पिछले कुछ दिनों में कई नेता और अधिकारी भी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। रघुवंश प्रसाद सिंह सहित एक मंत्री,एक विधायक, एक बड़े पुलिस अधिकारी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। कोरोना के प्रोटोकॉल के मुताबिक पॉजिटिव के हालिया निकट संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच का प्रावधान है और उन्हें होम क्वेरेन्टीन में रहना होता है।

Tags:    

Similar News