गुलनाज हत्याकांड का मुख्य आरोपी चंदन राय गिरफ्तार, लापरवाही बरतने के आरोप में ओपी प्रभारी निलंबित

वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में आरोपी चंदन राय को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.....;

Update: 2020-11-17 15:24 GMT
गुलनाज हत्याकांड का मुख्य आरोपी चंदन राय गिरफ्तार, लापरवाही बरतने के आरोप में ओपी प्रभारी निलंबित
  • whatsapp icon

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के चांदपुरा आउटपोस्ट (ओपी) क्षेत्र में कथित तौर पर छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों द्वारा 20 साल की युवती को जिंदा जलाने के मामले में मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में आरोपी चंदन राय को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में ओपी प्रभारी विष्णुदेव दुबे को निलंबित कर दिया गया है।

Full View

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि देसरी थाना क्षेत्र के चांदपुरा ओपी के रसूलपुर हबीब गांव में 30 अक्टूबर को गांव के कुछ मनचलों ने छेड़खानी का विरोध करने पर एक 20 वर्षीय युवती को किरासन तेल उडेल कर उसे आगे के हवाले कर दिया।

इस घटना के बाद पीड़िता को आनन-फानन में हाजीपुर और उसके बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 15 नवंबर को उसकी मौत हो गई।

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि घटना के एक दिन पहले ही मनचलों ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

Tags:    

Similar News