बिहार के नवगछिया में बड़ा नाव हादसा, 15 लोग लापता, एक शव बरामद
गुरुवार सुबह हादसा उस वक्त हुआ जब किसान व मजदूर मकई की बोआई के लिए नाव पर सवार होकर जा रहे थे, लेकिन क्षमता से अधिक लोग होने के कारण नाव डूब गयी...
जनज्वार। बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल इलाके में एक नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। नाव पर 100 से अधिक लोग सवार थे जिसमें अधिकतर लोगों को सुरक्षित निकालने में कामयाबी मिली है जबकि अन्य की तलाश जारी है। 15 लोगों का अबतक पता नहीं चल सका है। यह हादसा गुरुवार सुबह गोपालपुर प्रखंड के तीनटंगा जहाज घाट के समीप हुआ है। इस हादसे में एक महिला का शव बरामद किया गया है।
अन्य लोगों की तलाश नाविक अपने नाव के सहारे कर रहे हैं। गोपालपुर प्रखंड के सिम्मड धार के निकट करारी तिनटंगा से पंाच किलोमीटर दूर झल्लूदासपुर से किसान व मजदूर नाव पर सवार होकर जा रहे थे। किसान मकई की बुआई के लिए खेतों की ओर जा रहे थे। लेकिन, नाव पर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे, जिस कारण यह अचानक नदी में डूबने लगी। कई लोगों ने पानी में कूदकर व तैर कर अपनी जान बचायी।
दुर्घटना के बाद स्थानीय मल्लाह व नाविक राहत एवं बचाव में जुट गए और अनेकों लोगों को सुक्षित बाहर निकाला।