पप्पू यादव का दावा, पटना में जदयू कार्यालय के नजदीक भूख से ही हुई एक व्यक्ति की मौत
पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में कहा, आज पटना में जदयू के कार्यालय के पास यह इंसान भूख से मर गया! नीतीश कुमार आज ही विस चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद कर रहे थे!
जनज्वार ब्यूरो। बिहार की राजधानी पटना में जदयू कार्यालय के नजदीक एक इंसान की भूख से मौत हो गई। यह दावा राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक तस्वीर पोस्ट कर किया है। मृतक व्यक्ति कौन है और कहां का रहने वाला है, इसकी अभी तक पहचान नहीं हो पायी है।
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, आज पटना में जदयू के कार्यालय के पास यह इंसान भूख से मर गया! जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद कर रहे थे! अब भी किसी को लगता है बिहार में कोई सरकार है तो निश्चय ही उसका जमीर मर चुका है।
आज पटना में जदयू के कार्यालय के पास यह इंसान भूख से मर गया!
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) June 10, 2020
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद कर रहे थे!
अब भी किसी को लगता है बिहार में कोई सरकार है तो निश्चय ही उसका जमीर मर चुका है। pic.twitter.com/BwftE1AZRu
वहीं पप्पू यादव की इस पोस्ट पर लोग अब तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं और राज्य की नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। एक यूजर रजनीश रंजन ने लिखा, 'नीतीश जी को अलविदा आप लोगों को मिलकर करना पड़ेगा, ना आप अकेले कर सकते हो, और ना ही तेजस्वी यादव जब तक आप लोग एक प्लेटफार्म पर आकर विपक्ष को मजबूत नहीं कीजिएगा तब तक कुछ नहीं होने वाला है बिहार में। फिर से झांसा देकर जीत जाएंगे फिर से यही हाल रहेगा बिहार का। '
नीतीश जी को अलविदा आप लोगों को मिलकर करना पड़ेगा
— RAJNISH RANJAN (@rajnish_145) June 11, 2020
ना आप अकेले कर सकते हो, और ना ही तेजस्वी यादव जब तक आप लोग एक प्लेटफार्म पर आकर विपक्ष को मजबूत नहीं कीजिएगा तब तक कुछ नहीं होने वाला है बिहार में
फिर से झांसा देकर जीत जाएंगे फिर से यही हाल रहेगा बिहार का। 😌
एक अन्य यूजर प्रियदर्शी आलोक ने लिखा, 'भाजपा जदयू के सारे नेता चुनाव प्रचार मे व्यस्त है, इन टुच्चिओं को ऐसी भुखमरी और करोना विस्फोट कुछ दिखाई नही दे रहा है, उम्मीद है बिहार की जनता इनको सबक सिखाएगी।'
भाजपा जदयू के सारे नेता चुनाव प्रचार मे व्यस्त है, ईन टुच्चिओं को ऐसी भुखमरी और करोना विस्फोट कुछ दिखाई नही दे रहा है, उमिद है बिहार की जनता ईनको सबक सिखाएगी |
— प्रियदर्शी आलोक आरा, (@Priydarshiaalok) June 11, 2020
अभिषेक अग्निहोत्री नाम के ट्वीटर यूजर ने उनकी पोस्ट पर लिखा, 'जब राजा मूर्ख हो तो उस राजा को समझाना व्यर्थ है ऐसे राजा का बहिष्कार करके और एक नया राजा बनाने का कार्य किया जाए मेरा पूर्ण समर्थन रहेगा और मैं सदैव आपकी आवाज बनकर समाज में आदरणीय पप्पू यादव जी को राजा बनाने का आवाज उठाता रहूंगा बिहार का अगला राजा आदरणीय पप्पू यादव।'
जब राजा मूर्ख हो तो उस राजा को समझाना व्यर्थ है ऐसे राजा का बहिष्कार करके और एक नया राजा बनाने का कार्य किया जाए मेरा पूर्ण समर्थन रहेगा और मैं सदैव आपकी आवाज बनकर समाज में आदरणीय पप्पू यादव जी को राजा बनाने का आवाज उठाता रहूंगा बिहार का अगला राजा आदरणीय @pappuyadavjapl
— Abhishek Agrahari ( क्रांतिकारी) (@Abhishe91601046) June 10, 2020
चांद मोहम्मद नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'सच बात तो यह है कि नेता लोगों की ही नहीं, आम लोगों की भी इंसानियत मर गई है। लोग एक दूसरे की पार्टी पर छींटाकशी कर रहे है पर यह बहुत कम लोग बोल रहे है कि सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी होती है जनता की सेवा करने का, पर लोग सत्ता पक्ष से सवाल नहीं करके विपक्ष से करते हैं।'
सच बात तो यह है की नेता लोगों की ही नहीं आम लोगों की भी इंसानियत मर गई है कॉमेंट देखकर पता चलता है कि लोग एक दूसरे की पार्टी पर छींटाकशी कर रहे है पर यह बहुत कम लोग बोल रहे है को सता पक्ष की जीमेदारी होती है जनता की सेवा करने का पर लोग सता पक्ष से सवाल नहीं करके विपक्ष से करते ह
— Chand Mohd. (@cm92325) June 10, 2020