छात्रों का हल्ला-बोल कहा- बिहार के विश्वविद्यालय में मची लूट के जिम्मेदार राज्यपाल फागू चौहान को बर्खास्त करो
Bhagalpur News: आज भागलपुर आइसा ने राज्यव्यापी बिहार विश्वविद्यालय बंद के तहत आक्रोश मार्च बहुद्देशीयप्रसाल से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन आक्रोश मार्च किया गया
Bhagalpur News: आज भागलपुर आइसा ने राज्यव्यापी बिहार विश्वविद्यालय बंद के तहत आक्रोश मार्च बहुद्देशीयप्रसाल से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन आक्रोश मार्च किया गया और मार्च में जोरदार नारेबाजी किया गया और नारा लगाते हुए छात्र संगठन आइसा के कार्यकर्ताओं ने कहा बिहार के शिक्षा को बर्बाद करने वाले राज्यपाल को बर्खास्त करें केंद्र सरकार करो, एवं टीएमबीयू विश्वविद्यालय के कॉपी खरीद बिक्री घोटाले की जांच हाईकोर्ट के स्वतंत्र एजेंसी से कराओ, एवं टीएमबीयू विश्वविद्यालय में बिहार के लोकल एवं स्थाई कुलपति जल्द से जल्द कराओ ,एवं खाली पड़े पदों पर शिक्षक कर्मचारी की बहाली जल्द से जल्द कराओ एवं अन्य प्रमुख नारे के साथ आक्रोश मार्च किया गया.
आक्रोश मार्च का नेतृत्व आइसा के विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा कर रहे थे और छात्र संगठन आइसा के कार्यकर्ताओं ने कहा बिहार के विश्वविद्यालयों के भ्रष्टाचार की जांच हाईकोर्ट के स्वतंत्र एजेंसी कराने की गारंटी करें केंद्र सरकार और मौके पर मौजूद सभा को संबोधित करते हुए आइसा के विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने कहां जब से बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार के राजपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने है तब से बिहार के विश्वविद्यालयो में भ्रष्टाचार एवं लूट का अड्डा बना हुआ है बिहार के विश्वविद्यालयो में यूपी से आर एस एस कार्यकर्ताओं की कुलपति कुलसचिव से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति करते है और यूपी से आने वाले जितने कुलपति है बिहार के विश्वविद्यालय को बर्बाद करने वाले कुलपति भ्रष्ट एवं घोटालेबाज साबित हुए हैं.
बिहार के विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार एवं घोटाला शर्मसार करने वाला उजागर सामने दिख रहा है और बिहार के उच्च शिक्षा को बर्बाद करने वाले बिहार के राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री,नीतीश कुमार जिम्मेदार है ,बिहार के विश्वविद्यालयो को यूपी आर एस एस कार्यकर्ता मॉडल वाला कुलपति नहीं चाहिए बिहार के विश्वविद्यालयों में साफ सुथरा एवं स्थाई काम करने वाला कुलपति चाहिए वहीं और आगे वहीं मौजूद आइसा विश्वविद्यालय सह संयोजक हेमंत कुशवाहा एवं अंबुज आनंद ने कहा भागलपुर विश्वविद्यालय में सबसे भ्रष्ट प्रभारी कुलपति बने हैं तब से ऑफिस में 2 महीना से अधिक बीत चुका है कि कुलपति 2 से 3 दिन से अधिक ऑफिस में नहीं दिखाई दिए यह ऐसा कुलपति विश्वविद्यालय को नहीं चाहिए विश्वविद्यालय में लोकल एवं स्थाई कुलपति विश्वविद्यालय को जल्द से जल्द बहाल करें और आइसा नेता प्रशांत कुशवाहा एवं गौतम कुमार ने कहां तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में प्रभारी भ्रष्ट कुलपति, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक को को हटाया जाए!
नहीं तो भ्रष्ट कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ विश्वविद्यालय में आंदोलन तेज किया जाएगा, इस कार्यक्रम के मौके पर मौजूद आइसा नेता हेमंत कुशवाहा, अंबुज कुमार आनंद, गौतम कुमार सिन्हा, प्रशांत कुशवाहा, दिलीप कुमार,सुमन कुमार यादव, अभी राज यादव, प्रियांशु कुमार, संतोष कुमार, शिवम कुमार, रूपेश कुमार, मोनू कुमार, राजीव कुमार, अंशु कुमार, आलोक कुमार, विवेक कुमार, प्रभात रंजन,पीयूष कुमार, प्रीतम कुमार यादव, कुंदन कुमार,एवं दर्जनों अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे,!