तेजस्वी बोले-बजट नहीं सबकुछ बेच देने का 'भाजपाई निश्चय' है यह, सरकारी संस्थानों को बेचने की लगा दी सेल
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बजट को निर्माण का नहीं, बल्कि बेचने का बजट बताया है, वहीं राजद नेता तेजप्रताप यादव ने अपने अंदाज में एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है..
जनज्वार ब्यूरो, पटना। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट आज सोमवार को पेश हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को विपक्ष ने निराशाजनक बताया है।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बजट को निर्माण का नहीं, बल्कि बेचने का बजट बताया है, वहीं राजद नेता तेजप्रताप यादव ने अपने अंदाज में एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साध दिया है। उधर तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बीजेपी के मंगल पाण्डेय ने उनपर जुबानी हमला करते हुए उन्हें पोंगा पंडित बता दिया है।
केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजद के तेजस्वी यादव ने कहा 'यह देश बेचने वाला बजट है। यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल थी। रेल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, लाल किला, BSNL, LIC बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक, बंदरगाह, बिजली लाइनें, राष्ट्रीय सड़के, स्टेडियम, तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई निश्चय है।'
उन्होंने बिहार की चर्चा करते हुए कहा 'आम बजट में बिहार के लिए कोई नई यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल, राष्ट्रीय राजमार्ग, कारखाना, औद्योगिक इकाई, रेलवे लाइन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट नहीं बल्कि ऊपर से आम आदमी पर बोझ लाद दिया। केंद्र सरकारी प्रतिष्ठान बेच रही है फिर भी बिहार NDA के 40 में से 39 सांसद मेज थपथपा रहे थे। शर्मनाक!'
उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी नेता मंगल पाण्डेय ने यहां तक कह दिया कि बेचने और ख़रीदने का काम तेजस्वी और उनके परिवार के लोग करते हैं।
मंगल पाण्डेय ने कहा 'रेलवे के होटलों को बेचकर अपने और अपने परिवार के लिए बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनाने वाले तेजस्वी जी का कुनबा आम लोगों के बजट को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। बेचने और खरीदने का काम आप और आपके परिवार के लोगों ने किया है। भाजपा सिर्फ और सिर्फ भारत की तरक्की और इस देश के लोगों की तरक्की के लिए दृढ़ संकल्पित है। नेता प्रतिपक्ष पोंगा पंडित की तरह अर्थशास्त्री बनने का प्रयास ना करें।'
उधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र व हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव ने बजट पर अपने अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर तंज किया है।
तेजप्रताप ने कहा 'देश बदल गया है। महंगाई तो विलुप्त होने के कगार पर है। मोदी सरकार नहीं चाहती कि आने वाली पीढ़ी महंगाई देखने म्यूजियम जाए, अंत: इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए मजबूरी वश पेट्रोल और ज़रूरी चीजों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।'