बेरोजगारी के खिलाफ ताली-थाली बजाने के बाद आज दीया-मोमबत्ती जलाएंगे बेरोजगार, विपक्ष का समर्थन
बेरोजगार युवाओं ने गत दिनों ताली-थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया था और आज बेरोजगारी तथा सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के खिलाफ घरों की लाइट बंद कर दीया और मोमबत्ती जलाए जाने की अपील सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर की जा रही है...
जनज्वार ब्यूरो, पटना। कोरोना को लेकर एकजुटता और कोरोना वारियर्स के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए पीएम मोदी द्वारा दिए गए मंत्र का प्रयोग बेरोजगार युवा अपने विरोध प्रदर्शनों में करने लगे हैं।
बेरोजगार युवाओं ने गत दिनों ताली-थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया था और आज बेरोजगारी तथा सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के खिलाफ घरों की लाइट बंद कर दीया और मोमबत्ती जलाए जाने की अपील सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर की जा रही है।विपक्षी दलों ने बेरोजगार युवाओं के इस अभियान को समर्थन भी दिया है।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा 'बेरोजगार युवा साथियों और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा आहूत निजीकरण एवं प्रदेश में व्याप्त भयंकर बेरोजगारी के खिलाफ आज 9 सितम्बर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप,दिया,मोमबत्तियां और लालटेन जलाने की मुहिम का हम समर्थन करते है।'
तेजस्वी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की जगह इनका रोजगार छीन रही है।
उन्होंने कहा 'राष्ट्रीय जनता दल बेरोज़गार युवा साथियों की इस मुहिम में उनके साथ है। बहुत से व्यवसायी भाईयों और छोटे व्यापार करने वालों का धंधा- रोजगार बंद हो गया है। सरकार द्वारा भर्ती बंद कर दी गयी है। वर्षों से परीक्षा नहीं ली जा रही। नौकरियों और आवेदन फ़ॉर्म की फ़ीस के नाम पर सरकार ने अरबों रुपए वसूल कर पूँजीपतियों में बाँट दिए।'
बिहार में शीघ्र ही विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं। ऐसे में प्रवासी मजदूरों की समस्याएं और बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बनकर उभर रहा है। विपक्षी दल राज्य की बीजेपी-जदयू की सत्तारूढ़ सरकार को लगातार इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा 'राज्य की ड़बल इंजन सरकार द्वारा थोपी गयी इस महामंदी और महाबेरोज़गारी के दौर में हम एकजुटता के साथ बेरोजगार मित्रों के साथ है।'