मध्यप्रदेश: बिजली की शिकायत को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मौन धरने पर BJP विधायक, मचा हड़कंप

मौन धरना होने की वजह से वह किसी से बात नहीं कर पा रहे थे। विधायक का यह रूप देखकर सभी लोग हैरान थे...

Update: 2021-05-30 09:24 GMT

(मौन धरने पर भाजपा विधायक, बिजली विभाग के कर्मचारी से लेकर क्षेत्र के लोग अचंभित)

जनज्वार डेस्क। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने अपनी ही सरकार के मोर्चा खोल दिया है। विधायक रीवा जिले के पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ऑफिस में मौन धरने पर बैठ गए हैं।

विधायक ने वहां अपना गद्दा और तकिया डाल दिया है। उस पर ही बैठकर और लेटकर वह मौन धरना दे रहे हैं। यह सब देखकर बिजली ऑफिस में हड़कंप मच गया है। किसी को यह समझ में नहीं आ रहा है कि विधायक यहां धरने पर क्यों बैठे हैं।

मौन धरना होने की वजह से वह किसी से बात नहीं कर पा रहे थे। विधायक का यह रूप देखकर सभी लोग हैरान हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक शनिवार दोपहर एक बजे बीजेपी ऑफिस पहुंचे थे।

विधायक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। बिजली विभाग के कर्मचारी से लेकर क्षेत्र के लोग तक इनके कारनामे से अचंभित हैं।

दरअसल, विधायक ने कुछ दिन पहले लो वोल्टेज और बिजली कटौती को लेकर शिकायत की थी। उसके बावजूद भी बिजली विभाग में कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसी को लेकर विधायक नाराज थे।

Tags:    

Similar News