BJP National Executive Meeting: हर बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर संवाद करेगी भाजपा, आगामी लोकसभा चुनाव पर रहेगा फोकस
BJP National Executive Meeting: दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की शनिवार से आयोजित होने वाली दो दिवसीय बैठक में दिग्गज नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंथन शुरू कर दिया है।
BJP National Executive Meeting: हर बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर संवाद करेगी भाजपा, आगामी लोकसभा चुनाव पर रहेगा फोकस
BJP National Executive Meeting: दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की शनिवार से आयोजित होने वाली दो दिवसीय बैठक में दिग्गज नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंथन शुरू कर दिया है। औपचारिक बैठक होने से पहले ही कई ऐसे निर्णयों पर सहमति बन चुकी है जिन पर राजनैतिक दृष्टिकोण से कोई बाधा नहीं है। पार्टी को और अधिक मजबूत किए जाने वाले ऐसे निर्णयों में प्रत्येक बूथ का अपना वाट्सअप ग्रुप बनाकर बूथ अध्यक्ष के माध्यम से बूथ कार्यकर्ताओं के साथ जीवंत संवाद बनाए रखना प्रमुख है। बैठक में पार्टी द्वारा अपने लिए कई लक्ष्य निर्धारित करते हुए तय किया गया है कि हर बूथ पर कम से कम 200 एक्टिव कार्यकर्ता बनाए जाएंगे। बूथ स्तर पर इनका वाट्सअप ग्रुप तैयार कर प्रदेश स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी।
Union Minister Shri @dpradhanbjp addresses a press conference at HICC Hyderabad. #BJPNECInTelangana https://t.co/3f292GFQTx
— BJP (@BJP4India) July 2, 2022
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के ब्लू प्रिंट को धार देने के लिए से आयोजित गैर भाजपा राज्य तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की इस महत्त्वपूर्ण बैठक में खुद प्रधानमंत्री दोनो दिन मौजूद रहने के लिए हैदराबाद पहुंच चुके हैं। जबकि इससे एक दिन पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैदराबाद में रोड शो का आयोजन कर चुके हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले मिले इनपुट के अनुसार केंद्र तथा भाजपा शासित राज्यों की राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रत्येक लाभार्थी तक पार्टी कार्यकर्ताओं को पहुंचाकर उन्हें सरकार की योजनाओं व पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। कम से कम तीस करोड़ लाभार्थियों तक पहुंचकर हर सरकारी योजना के लिए अलग-अलग जिलेवार फोकस किया जाएगा।
बैठक में हिस्सा लेने पहुंची राजस्थान की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे के अनुसार बैठक में पन्ना प्रमुख तैयार करने पर चर्चा हुई। कमोवेश सभी नेताओं का जोर इस बात पर रहा कि पार्टी के अन्य सारे कार्यक्रमों के बीच पन्ना प्रमुख की भूमिका को बिल्कुल नजरंदाज न किया जाए। बूथ को मजबूत करने के लिए पन्ना प्रमुख की खासी अहमियत है, जिसे अच्छी तरह मजबूत बनाये जाने की जरूरत है। बूथ को मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री हर हफ्ते समीक्षा बैठक करेंगे।
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीसरे महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम "प्रवास" पर ध्यान देने की हिदायत देते हुए कहा कि पार्टी नेता प्रवास के कार्यक्रमों के माध्यम से हर बूथ तक पहुंचने की कोशिश करें। बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं से बात करने का मंत्र देते हुए उन्होंने इसे बेहद जरूरी बताते हुए कहा पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ को मजबूत करना जरूरी है। बूथ अध्यक्ष और बूथ कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में 'आर्थिक और गरीब कल्याण संकल्प प्रस्ताव' पहला प्रस्ताव अभी-अभी पारित हुआ है। इस प्रस्ताव के मुख्य प्रस्तावक देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थे। प्रस्ताव का समर्थन राज्य सभा में भाजपा के नेता पीयूष गोयल तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने किया।
रिपोर्ट पब्लिश किए जाने के समय औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव, पार्टी का विस्तार और भाजपा से जुड़ी नीतियों पर एजेंडा रखे जाने की उम्मीद है। बैठक में हाल ही के कई महत्त्वपूर्ण राजनैतिक घटनाक्रमों, प्रमुख मुद्दों व सरकार के कदमों पर प्रस्ताव पारित होने की संभावना है। एनडीए सरकार के केंद्र में आठ साल का शासन पूरा होने के बाद होने वाली पार्टी की इस महत्त्वपूर्ण बैठक में आने वाले महीनों में और अगले साल की शुरुआत में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा हो सकती है।