Big Breaking: 133 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे के बाद लगी आग, देखें हादसे का वीडियो
China Plane Crash: चीन में बड़ा विमान हादसा (China plane crash) हुआ है। दक्षिणी चीन में 133 लोगों को लेकर उड़ान भर रहे विमान के पहाड़ से टकराने की खबर आई है। बोइंग 737 विमान चीन के कुनमिंग से गुआंगझोउ जा रहा था।;
China Plane Crash: चीन में बड़ा विमान हादसा (China plane crash) हुआ है। दक्षिणी चीन में 133 लोगों को लेकर उड़ान भर रहे विमान के पहाड़ से टकराने की खबर आई है। बोइंग 737 विमान चीन के कुनमिंग से गुआंगझोउ जा रहा था।
चीन की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 133 लोगों को ले जा रहा चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का विमान गुआंग्शी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है इस बारे में अभी सूचना नहीं मिली है। रिपोर्ट के अनुसार विमान पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के चलते जंगल में आग लग गई। इलाके में बचाव दल को तैनात कर दिया गया है।
उड़ान MU5735 कुनमिंग से स्थानीय समयानुसार (05:15 GMT) 13:15 बजे रवाना हुई थी। वह गुआंगझोउ के रास्ते में थी। विमान वुझोउ प्रांत के टेंग काउंटी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गुआंग्शी दक्षिण-पूर्व में एक प्रमुख शहर गुआंगझोउ के पास एक दक्षिणी प्रांत है। FlightRadar23 के आंकड़ों के अनुसार, उड़ान के बारे में अंतिम जानकारी मिली थी कि यह स्थानीय समयानुसार 14:22 बजे 3,225 फीट की ऊंचाई पर थी।