Congress Udaipur Chintan Shivir : असंतोष और चुनावी हारों से जूझ रही कांग्रेस ने उदयपुर में शुरू किया चिंतन, लिया जाएगा ये बड़ा फैसला

Congress Udaipur Chintan Shivir : अजय माकन ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी पार्टी को ज्यादा युवा बनाने के लिए अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करेगी। इसमें हर समिति में 50 फीसदी युवा नेताओं को शामिल किए जाने का भी प्रस्ताव शामिल है। इस कदम को 50 बिलो 50 बताते हुए माकन ने कहा है कि युवा नेता 50 वर्ष की उम्र से कम होगी...

Update: 2022-05-13 07:34 GMT

Congress Udaipur Chintan Shivir : राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए ट्रेन पहुंचे राहुल गांधी

Congress Udaipur Chintan Shivir : कांग्रेस लीडर अजय माकन ने कहा है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी (Congress Udaipur Chintan Shivir) निचले स्तर से बड़े बदलावों की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल कॉनक्लेव के दौरान छह समि​तियों के छह मुख्य विषयों पर वार्ता के बाद उदयपुर डेक्लेरेशन को स्वीकार किया जाएगा। इसका उदृेश्य कांग्रेस में आमूलचूल बदलाव करना है। माकन ने शुक्रवार को उदयपुर में एतिहासिक चिंतन शिविर की शुरुआत में ये बातें कहीं। कांग्रेस इन दिनों आंतरिक असंतोष और चुनावी हारों से जूझ रही है।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार माकन ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को ज्यादा युवा बनाने के लिए अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत (Congress Udaipur Chintan Shivir) करेगी। इसमें हर समिति में 50 फीसदी युवा नेताओं को शामिल किए जाने का भी प्रस्ताव शामिल है। इस कदम को 50 बिलो 50 बताते हुए माकन ने कहा है कि युवा नेता 50 वर्ष की उम्र से कम होगी। उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी एक परिवर के किसी सदस्य को टिकट देने से कम से कम पांच साल पहले काम करने की शर्त लागू करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति को पांच साल तक किसी एक पोस्ट पर काम करने की भी जरूरत होगी।

वहीं चिंतन शिविर (Congress Udaipur Chintan Shivir) शुरू होने के पहले दिन राजस्थान के चित्तौरगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह 5 बजे कांग्रेस लीडर राहुल गांधी का काग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत किया। आपको बता दें कि इस दौरान स्टेशन पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने राहुल आप संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सचिन पायलट सहित अपने नेताओं के पहुंचने पर ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है।

राहुल गांधी गुरुवार 12 मई को कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली के सरायपुर रोहिल्ला स्टेशन से एक ट्रेन के जरिए चिंतन शिविर (Congress Udaipur Chintan Shivir) में शामिल होने के लिए उदयपुर रवाना हुए थे। गांधी जैसे ही स्टेशन पहुंचे, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलों और जोश भरे नारों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान पूर्व कांगेस प्रमुख का सराय रोहिल्ला स्टेशन के कुलियों ने भी स्वागत किया। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश सहित कई नेताओं के लिए ट्रेन की दो बोगी बुक करायी गयी थी। यह चिंतन शिविर 13 से 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में चलेगा। उम्मीद की जा रही है कि इस चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस अपनी पार्टी की छवि बदलने के लिए कुछ ठोस फैसले लेगी।


Tags:    

Similar News