Covid-19 Booster Dose: आज से लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज, कितनी होगी कीमत, कैसे कराएंगे रजिस्ट्रेशन, जानें हर सवाल का जवाब

Covid-19 Booster Dose: देश में कोरोना (Coronavirus) का नया वेरिएंट XE की एंट्री हो चुकी है. मुंबई और गुजरात में नए वेरिएंट (Corona New Variant) के मरीज मिले हैं.

Update: 2022-04-10 11:30 GMT

Covid-19 Booster Dose: आज से लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज, कितनी होगी कीमत, कैसे कराएंगे रजिस्ट्रेशन, जानें हर सवाल का जवाब

Covid-19 Booster Dose: देश में कोरोना (Coronavirus) का नया वेरिएंट XE की एंट्री हो चुकी है. मुंबई और गुजरात में नए वेरिएंट (Corona New Variant) के मरीज मिले हैं. वहीं दूसरी ओर देश में आज 18+ आबादी को बूस्टर डोज (18+ Booster Dose) देनी शुरू हो रही है. केंद्र सरकार (Modi Government) ने इस सप्ताह की शुरुआत में इसकी घोषणा की थी. इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर तैयारी कर ली है. अब सभी वयस्क लोग प्राइवेट सेंटर में जाकर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं.

कैसे लगेगी बूस्टर डोज?

18 से 59 साल आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए किसी प्रकार के पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी. क्योंकि लाभार्थी पहले से ही को-विन एप पर पंजीकृत होगा. तीसरी डोज में उसी कंपनी की वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसकी पहले दो डोज लग चुकी होंगी. मतलब यदि किसी ने कोविशील्ड की दो डोज ली हैं तो उसे तीसरी डोज भी कोविशील्ड की ही लेनी होगी. वहीं जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 9 महीने हो चुके हैं, वो ही इस तीसरी वैक्सीन के लिए पात्र होंगे.

कम हुए वैक्सीन के रेट

तीसरी डोज से पहले वैक्सीन की कीमतें कम हो गई हैं. प्राइवेट अस्पताल के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सीन की आधे से भी कम हो गई है. अब ये दोनों वैक्सीन प्राइवेट अस्पताल में मात्र 225 रूपये में मिलेंगी. केंद्र सरकार के आदेश के बाद कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से घटाकर 225 रुपये का करने का फैसला किया गया है. वहीं कोवैक्सीन की कीमत भी 1200 से घटकर सिर्फ 225 रुपये प्रति डोज कर दी गई है.

केंद्र सरकार ने कहा, 15 साल से अधिक आयु वाले देश की 96 प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले चुके है, जबकि 83 फीसदी 15 साल से ऊपर आबादी को दोनों खुराक दी जा चुकी है.

प्राइवेट सेंटर्स पर लगवा सकेंगे

केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा की कि सभी वयस्क 10 अप्रैल से प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर खुराक पाने के लिए पात्र होंगे. अब तक केवल 60 साल और उससे अधिक आयु के व्यक्ति ही COVID-19 की तीसरी खुराक प्राप्त करने के पात्र थे.

Tags:    

Similar News