Delhi AIIMS News: Delhi AIIMS सर्वर हैक मामले में 200 करोड़ की डिमांड, हैकरों ने क्रिप्टोकरेंसी में मांगी पेमेंट

Delhi AIIMS News: देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS दिल्ली का सर्वर हैक मामले में छह दिन बड़ा खुलासा हुआ है। एम्स का सर्वर हैक करने वालों ने 200 करोड़ रुपए की डिमांड की है।

Update: 2022-11-28 16:47 GMT

Delhi AIIMS News: देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS दिल्ली का सर्वर हैक मामले में छह दिन बड़ा खुलासा हुआ है। एम्स का सर्वर हैक करने वालों ने 200 करोड़ रुपए की डिमांड की है। इसके लिए पेमेंट क्रिप्टोकरेंसी के जरिए करने को कहा गया है। बता दें कि सर्वर हैक होने के बाद से अभी तक चीजें सामान्य नहीं हुई हैं। इसके कारण इमरजेंसी, ओपीडी और लैब समेत तमाम सेवाएं मैनुअली दी जा रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AIIMS का सर्वर बुधवार यानी 23 नवंबर को रैनसमवेयर अटैक करके हैक कर लिया गया था। इसके चलते एम्स का ऑनलाइन कामकाज ठप हो गया था। अस्पताल की ओपीडी और आईपीडी, दोनों तरफ मरीजों का इलाज कराने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रह है। सर्वर ठप होने के कारण न तो ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक हो पाई और नहीं टेलीकंसल्टेशन जैसी डिजिटल सेवाओं का भी संचालन नहीं हो सका। इन सभी सेवाओं को मैनुअल तौर पर चलाया गया। इसके लिए स्टाफ को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

एनआइसी (नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर), इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-आइएन) व सीडैक (सेंटर फार डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) की टीम एम्स के सर्वर को ठीक करने में जुटी है। एम्स में करीब पांच हजार कंप्यूटर लगे हैं। ऐसे में इन सभी कंप्यूटरों को स्कैन करने में कई दिनों का समय और लगेगा। हालांकि बताया जा रहा है कि एम्स प्रबंधन ने अस्थायी सर्वर से चरणबद्ध तरीके से डिजिटल सेवाओं को शुरू किया जाए। हालांकि इसमें भी अभी दो से तीन दिन का समय लग सकता है। बहरहाल, एम्स प्रशासन इस मामले पर अधिक जानकारी देने से बच रहे हैं। 

Tags:    

Similar News