Rohini Court News: रोहिणी कोर्ट में फिर चली गोली, पुलिस पहुंची तो सामने आया पूरा मामला
Rohini Court News: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में एक बार फिर गोली चलने की खबर सामने आई है. पता चला है कोर्ट के अंदर ही काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड ने गोली चलाई है. अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उसने गोली क्यों चलाई.
Rohini Court News: रोहिणी कोर्ट में फिर चली गोली, पुलिस पहुंची तो सामने आया पूरा मामला
Rohini Court News: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में एक बार फिर गोली चलने की खबर सामने आई है. पता चला है कोर्ट के अंदर ही काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड ने गोली चलाई है. अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उसने गोली क्यों चलाई. बताया जा रहा है कि वकील और सुरक्षाकर्मी के बीच किसी बात पर बहस हो गई थी, जिसके बाद गोली चलने की घटना हुई. बताया जा रहा है कि दो वकीलों को गोली लगी है और घायलावस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुटी है.
रोहिणी कोर्ट में पहली बार फायरिंग की घटना सामने नहीं आई है. इससे पहले भी रोहिणी कोर्ट परिसर में फायरिंग, शूटआउट और बम ब्लास्ट जैसी घटनाएं हो चुकी हैं. पिछले साल 9 दिसंबर को रोहिणी कोर्ट परिसर में धमाका हुआ था, जिसमें एक आदमी घायल हो गया था. धमाके के बाद कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया था. उस समय रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 107 में धमाका हुआ था.
वहीं सितंबर में दो हमलावर राहुल त्यागी और जगदीप जग्गा ने वकील बनकर रोहिणी कोर्ट में एंट्री ली और जितेंद्र मान उर्फ गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इसपर पुलिस कर्मियों ने फौरन जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि जितेंद्र मान उर्फ गोगी को 18 गोलियां दागी गई थीं. वहीं, पुलिसकर्मियों ने हमलावरों पर जो गोलियां दागीं, उनमें से 22 गोलियां हमलावरों को लगीं.