Amanatullah Khan : अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर भड़के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, BJP पर लगाया ये गंभीर आरोप

Amanatullah Khan Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) घिरती जा रही है.

Update: 2022-09-17 05:55 GMT

Amanatullah Khan : अमानातुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर भड़के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, BJP पर लगाया ये गंभीर आरोप

Amanatullah Khan Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) घिरती जा रही है. पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद अब पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान भी गिरफ्तार (Amanatullah Khan Arrested) हो गए हैं. दिल्ली की एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB ने शुक्रवार शाम को अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया. अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भड़क गए हैं.

अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट करके बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, लेकिन कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है.इन्होंने मेरे घर पर रेड डाली. कुछ नहीं मिला.फिर कैलाश गहलोत के खिलाफ एक फर्जी जांच शुरू की, और अब अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया है. आम आदमी पार्टी के हरएक नेता को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस जारी है.

ACB के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर छापेमारी की गई. अधिकारियों के मुताबिक आप विधायक के ठिकानों से 12 लाख रुपयों की नकदी के अलावा बिना लाइसेंस के हथियार भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा कुछ कारतूस भी जब्त किए गए. वहीं AAP ने उनकी गिरफ्तारी को साजिश बताया है. आप का कहना है कि अमानतुल्लाह को फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है ताकि 'आप' को बदनाम किया जा सके.

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया पर भी जांच चल रही है. इस मामले में सीबाआई का शिकंजा उन पर कसता जा रहा है. सिसोदिया पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है. बीजेपी उनकी मुश्किलों को और बढ़ाती रहती है. हाल ही में बीजेपी ने मनीष सिसोदिया के काफी करीबी अमित अरोड़ा का स्टिंग ऑपरेशन वाला वीडियो जारी किया है. इसमें वो सिसोदिया की पोल खोल रहा है. इस कथित घोटाले में अमित अरोड़ा भी आरोपी है.

Tags:    

Similar News