रूबिका लियाकत ने कहा 'नामर्द प्रज्वल रेवन्ना को घसीटकर लाओ देश...' तो देखिये सोशल मीडिया पर क्या मिला जवाब
एक्स यूजर्स ने लिखा है, इसको सजा नहीं मिलेगी क्योंकि ये उस पार्टी का सांसद है जिसकी आप चाटुकारिता करते थकते नहीं है। ये वो दरिंदा है जिसके लिये मोदी जी ने वोट मागे और आप जैसे मीडिया वालों ने माहोल तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये मोदी परिवार का लड़का है...
Prajwal Revanna Obscene Video Case : देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, मगर इस बीच चुनावों से भी ज्यादा सनसनी फैला दी है पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना ने। कर्नाटक से सांसद प्रज्वल रेवन्ना वहीं हैं जिनको वोट देने की अपील प्रधानमंत्री मोदी ने भी की थी। प्रज्वल रेवन्ना पर 3 हजार से भी ज्यादा महिलाओं के बलात्कार के बाद उनकी अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है। इन महिलाओं में घरेलू नौकरानी से लेकर पुलिसकर्मी महिलाओं और आम महिलायें भी शामिल हैं। हालांकि इस कांड के उजागर होते ही प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर भाग चुका है, मगर उसको कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील सोशल मीडिया पर होने लगी है।
चर्चित टीवी एंकर रूबिका लियाकत ने प्रज्वल मामले पर अपने एक्स एकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है, जिस पर तरह तरह की टिप्पणियां आ रही हैं। रूबिका ने लिखा है, 'इस हैवान को घसीटकर वापस देश लाया जाना चाहिए। बुज़दिल भगौड़ा रफ़ूचक्कर कैसे हो गया? कर्नाटक पुलिस कहाँ सो रही थी? अपने रसूख़ का इस्तेमाल जो महिलाओं के उत्पीड़न के लिए करे, वो सबसे बड़ा नामर्द है। आरोप है कि 2000 महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया... घर की मालन से लेकर कामवाली से लेकर पार्टी की नेत्रियों तक को इस हैवान ने किसी को नहीं बख़्शा... घिनौना सांसद ऐसी सज़ा पाए कि 2000 मिनट में ही मौत मांगने लगे।'
रूबिका की टिप्पणी पर जवाब देते हुए हितेंद्र पिठाडिया प्रधानमंत्री मोदी के प्रज्वल रेवन्ना के लिए वोट मांगते हुए वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखते हैं, 'इस दरिंदे को मिलने वाला एक एक वोट नरेंद्र मोदी को मजबूती देगा, देश का भविष्य तय करेगा..!! दो शब्द नरेंद्र मोदी के लिए भी बोलो.!!'
मनीष कुमार वर्मा प्रधानमंत्री मोदी के साथ रेवन्ना के परिवार की पूरी फोटो लगाकर पूछते हैं, 'इसकी बात कर रही क्या आप??इसको सजा नही मिलेगी क्योंकि खुद आपके चहेते पीएम मोदी इसके लिए वोट मांग रहे चिल्ला चिल्ला कर और अगर ये जीत गया तो बीजेपी कोटे में बड़ा पद मिलेगा प्रदेश में...'
विशाल ज्योतिदेव अग्रवाल नाम के एक्स हैंडल ने लिखा है, बहुत अच्छे आपा। अब ऐसा ही एक ट्वीट विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के लिये भी कर दीजिये कि जब वो लोग भागे तो मोदी सरकार कहाँ सो रही थी! कर पाएंगी या अपनी नौकरी डिफेंड करेंगी?'
सीमा पंडित नाम के एक्स यूजर्स ने लिखा है, तेरे आँख में सुवर का बाल गया है। इसका प्रचार एक प्रधानमंत्री कर रहा, इसके पीछे देश का गृहमंत्री खड़ा है। देश से बाहर भेजने या रोकने का काम केंद्र की सरकार करती है और सवाल कर रही है कर्नाटक सरकार पर। इतना दलाली ना कर, कहीं आने वक्क्त में तेरे बच्चों को एक दल्ली की औलाद से लोग सम्बोधन ना करने लगें लोग।'
प्रणव भारद्वाज ने लिखा है, 'बेचारी कर्नाटक पुलिस तक ही बोल सकती है। यह नहीं पूछ पाएगी कि जब लोकल नेता भाजपा के इसका विरोध कर रहे थे तो भी इसकी कारिस्तानियाँ जानते हुए भी इसका टिकट किसने फ़ाइनल किया.? इसके लिए वोट किसने माँगे..?'
राहुल तंवर रूबिका को ट्रोल करते हुए कहते हैं, 'और इस हैवान के बारे में जानते हुए भी इसके लिए वोट मांगने वाले इस इंसान के बारे में कुछ नही कहना क्या अब्दुल की बहन?'
मुलायम सिंह यदुवंश रूबिका से सवाल करते हैं, 'आपने इतनी हिम्मत जुटाई इसके लिए धन्यवाद, लेकिन मुझे वह समय याद आ रहा है जब लोग मुख्तार पर सवाल करते थे, वहीं सब आज खामोश क्यों है..? इसकी फ़ोटो तो अपने साहब के साथ पाई गई है।'
देवेश यादव नाम का एक्स एकाउंट से लिखा गया है, इसको सजा नहीं मिलेगी क्योंकि ये उस पार्टी का सांसद है जिसकी आप चाटुकारिता करते थकते नहीं है। ये वो दरिंदा है जिसके लिये मोदी जी ने वोट मागे और आप जैसे मीडिया वालों ने माहोल तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये मोदी परिवार का लड़का है।'
आप का यदविंदर एक्स एकाउंट ने लिखा है, 'और यह जानते हुए मोदी जी ने उसके लिए चुनाव प्रचार किया और उसको विदेश भगा दिया। इसके बारे कुछ टिप्पणी करेंगी आप।'
भंडारी एस आईएनसी ने लिखा है, 'कितनी बेशर्म व गिरी हुई पत्रकारिता करती हो तुम? कर्नाटक पुलिस पर सवाल कर रही हो, क्योंकि वहाँ कांग्रेस का शासन है, लेकिन इस हैवान के सहायक और तुम्हारे आका मोदी जी से नहीं पूछेंगी कि वो इसके साथ कैसे खड़े थे। जिसके साथ देश का प्रधानमंत्री खड़ा हो, वह ऐसे वीभत्स कांड बिना डर के कर सकता है।'