Haridwar News : जिसने बांटे शादी के कार्ड, उसी को छोड़कर दूल्हा ले गया बारात, गुस्साए दोस्त ने ठोका 50 लाख का मानहानि का दावा

Haridwar News : एक शख्स ने अपने बचपन के दोस्त के खिलाफ ही मानहानि का दावा ठोक दिया है, दूल्हा शादी वाले दिन बिना अपने दोस्त को लिए ही बरात लेकर निकल गया था, इस बात से तिलमिलाए शख्स ने दूल्हे को 50 लाख का कानूनी नोटिस भेज दिया है...

Update: 2022-06-25 05:48 GMT

Haridwar News : जिसने बांटे शादी के कार्ड, उसी को छोड़कर दूल्हा ले गया बारात, गुस्साए दोस्त ने ठोका 50 लाख का मानहानि का दावा

Haridwar News : उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने बचपन के दोस्त के खिलाफ ही मानहानि का दावा ठोक दिया है। दरअसल दूल्हा शादी वाले दिन बिना अपने दोस्त को लिए ही बरात लेकर निकल गया था। इस बात से तिलमिलाए शख्स ने दूल्हे को 50 लाख का कानूनी नोटिस भेज दिया है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि बहादराबाद के आराध्य कॉलोनी निवासी रवि की धामपुर निवासी अंजू के साथ 23 जून को शादी होनी थी। जिसमें कनखल के रहने वाले चंद्रशेखर और उसके कई दोस्तों को जाना था। बरात का घर से निकलने का समय शाम 5:00 बजे पहले से तय था। रवि और चंद्रशेखर बचपन से बहुत गहरे दोस्त हैं। लिहाजा रवि ने अपने दोस्त चंद्रशेखर को एक लिस्ट बना कर दी कि वह शादी के कार्ड लोगों में बांट आए ताकि लोग शादी में जाने के लिए यूपी के बिजनौर के धामपुर के लिए रवाना हो सके।

दोस्त को छोड़कर ही दूल्हा ले गया बारात

रवि के कहने पर चंद्रशेखर ने बाकी दोस्तों को शादी के कार्ड बांटे। साथ ही आग्रह किया कि आपको 23 जून की शाम 5:00 बजे शादी में बारात के लिए चलना है। सभी लोग चंद्रशेखर के साथ रवि के घर 10 मिनट पहले 4:50 पर पहुंच गए। जब वे पहुंचे तो पता चला कि बारात तो पहले ही जा चुकी है। इस पर चंद्रशेखर ने फोन पर जानकारी ली। दोस्त ने बताया कि हम लोग जा चुके हैं। आप लोग वापस चले जाओ। ऐसे में चंद्रशेखर के कहने पर जो लोग बारात में शामिल होने आए थे, उन सभी लोगों को अपमान महसूस हुआ। सभी ने चंद्रशेखर को बुरा- भला कहा। दोस्तों ने कहा कि जानबूझकर रवि ने चंद्रशेखर की मानहानि की।


मांफी मांगने और 50 लाख का मानहानि का नोटिस

चंद्रशेखर ने रवि को फोन पर इस बात की सूचना दी लेकिन उसने कोई खेद प्रकट नहीं किया। जिस पर चंद्रशेखर ने अपने एडवोकेट अरुण भदौरिया के जरिए एक लीगल नोटिस रवि को भेजा है। जिसके तहत 3 दिन के भीतर मानहानि मामले को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और 50 लाख रुपए देने का दावा किया गया है। ऐसा नहीं करने पर कोर्ट में वाद दायर किया जाएगा। अब यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Tags:    

Similar News