Himachal Khalistani Flag: हिमाचल विधानसभा भवन पर लगे खालिस्तानी झंडे, दीवारों पर लिखा "खालिस्तान"

Himachal Khalistani Flag: पंजाब से सटे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित विधानसभा भवन के बाहर बीती रात कुछ लोगों द्वारा खालिस्तानी झंडे लगाए जाने के बाद से प्रदेश को हाई अलर्ट मोड पर डाल दिया गया है।

Update: 2022-05-08 08:13 GMT

Himachal Khalistani Flag: हिमाचल विधानसभा भवन पर लगे खालिस्तानी झंडे, दीवारों पर लिखा "खालिस्तान"

Himachal Khalistani Flag: पंजाब से सटे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित विधानसभा भवन के बाहर बीती रात कुछ लोगों द्वारा खालिस्तानी झंडे लगाए जाने के बाद से प्रदेश को हाई अलर्ट मोड पर डाल दिया गया है। खालिस्तान लिखे इन झंडों का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर इन्हे फौरन उतार दिया। स्थानीय लोगों ने रविवार की सुबह विधानसभा के मेन गेट पर काले झंडे लगने की सूचना दी। पुलिस गहनता से जांच में जुटी है। इस विधानसभा परिसर में सिर्फ शीतकालीन सत्र की बैठकें होती हैं। धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधानसभा भवन के बाहर मेन गेट पर खालिस्तानी झंडे नज़र आ रहे हैं। ये झंडे किसने लगाए हैं, इसकी जांच पड़ताल चल रही है। विधानसभा की दीवारों पर भी खालिस्तान लिखा गया है। अभी तक पता नहीं चल पाया है कि झंडे किसने यहां पर लगाए हैं। कांगड़ा के एसपी खुशाल शर्मा के अनुसार देर रात या आज सुबह-सुबह यह घटनाक्रम हुआ होगा। पुलिस ने विधानसभा गेट से खालिस्तान के झंडे हटा दिए हैं। यह पंजाब के कुछ पर्यटकों का कार्य हो सकता है।

पहले ही मिल चुका था अलर्ट

दूसरी ओर बताया जा रहा है कि 26 अप्रैल को जारी एक खुफिया अलर्ट में ऐसी घटना की चेतावनी पहले ही दी जा चुकी थी। अलर्ट के अनुसार सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र जारी कर कहा था कि शिमला में भिंडरावाला और खालिस्तान का झंडा फहराया जाएगा। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश ने भिंडरावाले और खालिस्तानी झंडे ले जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस प्रतिबंध के बाद एसएफजे उत्तेजित हो गया था। संगठन ने घोषणा की थी कि वह 29 मार्च को खालिस्तानी झंडा फहराएगा। लेकिन उस दिन भारी सुरक्षा के कारण संगठन ऐसा नहीं कर सका।

गरमाई सियासत

हिमाचल प्रदेश के विधानभवन पर खालिस्तानी झण्डे फहराने के बाद विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े इस पर्वतीय प्रदेश में सियासी गहमागहमी बढ़ गई है। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने इसे कायराना हरकत बताते हुए ऐसे लोगों को चेतावनी दी है कि रात के अंधेरे में नहीं, हिम्मत है तो दिन के उजाले में आएं।

अपने एक ट्वीट में जयराम ने कहा है कि पड़ोसी राज्यों में आतंकी मॉड्यूल्स का सक्रिय होना और चिंताजनक है। पंजाब, हरियाणा के साथ ही जम्मू- कश्मीर में भी आतंकी घटनाओं को देखते हुए हिमाचल को मुस्तैद रहने की जरूरत है। ताजा मामला सामने आने के बाद प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद किया गया है। रात के अंधेरे में खालिस्तान के झंडे लगाने वाली कायरतापूर्ण घटना की मैं निंदा करता हूं।

मेरी चेतावनी को याद रखें

खालिस्तानी मामले में मुखर रहने वाले व इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सांठ-गांठ का गम्भीर आरोप लगाने वाले पूर्व आप नेता कुमार विश्वास भी इस मामले में सामने आ गए। हालांकि अब भी उन्होंने निशाना तो पूरी तरह अरविंद केजरीवाल पर ही साधा है। लेकिन सीधे-सीधे केजरीवाल का नाम नहीं लिया है।

इस घटना को लेकर उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि "देश मेरी चेतावनी को याद रखे। पंजाब के वक़्त कहा था, उसकी अब इस दूसरे प्रदेश पर नज़र है। मैंने पहले भी चेताया था, फिर कह रहा हूं।"

केवल शीतकालीन सत्र होता है इस विधानभवन में

हिमाचल प्रदेश में दो विधानभवन होने के कारण धर्मशाला स्थित इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र का ही आयोजन किया जाता है। सत्र के दौरान ही यहां अधिक सुरक्षा व्यवस्था रहती है। शेष दिनों में यहां सामान्य सुरक्षा व्यवस्था ही रहती है। जिसका लाभ उठाकर कथित रूप से खालिस्तान समर्थकों ने यह हरकत की है।

सीसीटीवी कैमरे तक नहीं हैं परिसर में

धर्मशाला स्थित इस विधानभवन की सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी के अनुसार परिसर के अंदर चार सुरक्षा गार्ड हैं। लेकिन परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोई गार्ड नहीं है। इसके साथ ही इस परिसर में सीसीटीवी कैमरे की भी कोई व्यवस्था नहीं है। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव फिलहाल प्रस्तावित है, उस पर अमल किया जाना बाकी है।

Tags:    

Similar News