Hubli violence Karnataka : एक और AIMIM नेता गिरफ्तार, सीएम बासवराज बोम्मई ने हमले को बताया सुनियोजित 'साजिश'

Hubli violence Karnataka : हुबली पुलिस के मुताबिक 22 अप्रैल तक इस मामले में 12 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 134 गिरफ्तारियां हुई हैं।

Update: 2022-04-24 09:54 GMT

Hubli Violence Karnataka : कर्नाटक के ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर 16 अप्रैल को हुई पत्थरबाजी के मामले में पुलिस ने एक और एआईएमआईएम नेता व पार्षद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हुबली-धारवाड़ नगर निगम पार्षद नजीर अहमद होनवाल (AIMIM leader Nazir Ahmed Honwal ) को बीती रात गिरफ्तार किया गया। इससे पहले भी हुबली पुलिस ने एआईएमआईएम पार्षद हुसैनबी नलवतवाड़ के पति इरफान नलवतवाड़ को गिरफ्तार किया था। दूसरी तरफ कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai ) ने हुबली हिंसा ( Hubli Violence ) को एक सुनियोजित साजिश ( Planned Conspiracy ) करार दिया है।

अभी तक 134 गिरफ्तारियां

इस मामले में हुबली पुलिस ( Hubli Police ) ने बताया कि 22 अप्रैल तक इस मामले में 12 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें 134 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। 16 अप्रैल की रात एक सोशल मीडिया पोस्ट ( Social Media P{ost ) को लेकर भीड़ ने ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया था। भीड़ के हमले में एक इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

हमला एक सुनियोजित साजिश

वहीं हुबली हिंसा ( Hubli Violence ) मामले में कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ( CM Basavraj Bommai ) ने अपने ताजा बयान में कहा है कि जिस तरह से एक भीड़ ने थाने पर सुनियोजित तरीके से हमला किया है, उससे साफ है कि हुबली हिंसा एक साजिश ( Planned Conspiracy ) थी। इस घटना को अंजाम देने में शामिल अपराधियों और संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

व्हाट्सएप पोस्ट के खिलाफ भीड़ ने हिसंक घटना का दिया था अंजाम

Hubli violence Karnataka : बता दें कि एक आपत्तिजनक व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट ( offensive whatsapp status post ) को लेकर 16 अप्रैल को हुई घटना में भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर अचानक से पथराव शुरू कर दिया था। हुबली हिंसक ( Hubli Violence ) हमले में कई पुलिस वाले घायल हो गए थे। बाद में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया था लेकिन भीड़ हिंसक हो गई। इसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे। भीड़ आपत्तिजनक व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी।


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Tags:    

Similar News