India China Dispute: तवांग मामले पर चीन का नया दावा, भारतीय सेना पर लगाया ये बड़ा आरोप

India China Dispute: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीनी सेना के बीच हुई झड़प मामले पर शी जिनपिंग की सरकार की ओर से बड़ा दावा किया गया है। चीन ने कहा कि भारतीय सैनिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग में अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस किया था।

Update: 2022-12-13 13:38 GMT

India China Dispute: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीनी सेना के बीच हुई झड़प मामले पर शी जिनपिंग की सरकार की ओर से बड़ा दावा किया गया है। चीन ने कहा कि भारतीय सैनिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग में अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस किया था। यह घटना बीती 9 दिसंबर को तवांग के यांगत्से इलाके में हुई थी, जो एलएसी पर है।

चीन का नया दावा

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने कहा कि बीते सप्ताह भारतीय सेना तवांग के बॉर्डर वाले इलाके में अवैध तरीके से घुसी थी, जिन्हें चीनी सैनिकों ने रोका था। इस घटना के कुछ घंटे बाद ही चीन ने बयान जारी कर कहा कि भारत के साथ बॉर्डर पर स्थिति स्थिर है।

बीते शुक्रवार को अपने पहले बयान में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि जहां तक हम समझते हैं, भारत और चीन के बॉर्डर पर स्थिति स्थिर है। दोनों ओर से इस मुद्दे को राजनयिक और सैन्य बातचीत के जरिए सुलझाया गया। तवांग में भारत-चीन के जवानों में झड़प 9 और 11 दिसंबर को हुई थी। घायलों में चीनी सैनिकों की संख्या ज्यादा है। झड़प में भारतीय सैनिकों को मामूली चोटें आई। सिख और जाट रेजिमेंट के जवान घायल हुए हैं, जोकि अस्पताल में भर्ती हैं। गुवाहाटी के 151 बेस हॉस्पिटल में भारत के जख्मी सैनिकों का इलाज किया जा रहा है।

क्या है तवांग विवाद

जानकारी के लिए बता दें कि बीती 9 दिसंबर को भारत और चीनी सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी के पास हिंसक झड़प हुई थी। दोनों देशों के सैनिकों को कई चोटें आई थीं। पीटीआई न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 200 चीनी सैनिक लाठी डंडे लेकर आए थे, जहां तवांग में दोनों के बीच झड़प हुई थी। सेना ने एक बयान में कहा कि चीनी सैनिकों ने तवांग सेक्टर में एलएसी के करीब आए और हमारे सैनिकों ने दृढ़ तरीके से मुकाबला किया। इस आमने-सामने की लड़ाई में दोनों देशों की सेनाओं को मामूली चोटें आई हैं।  

Tags:    

Similar News