Indian Shooters Denied Visa : भारतीय पैरालिंपिक निशानेबाजी दल के 6 सदस्यों को MEA की पहल के बावजूद नहीं मिल सका फ्रांस का वीजा
Visa Denied to Shooters : खिलाड़ियों को वीजा दिलाने के लिए भारत सरकार की ओर से भी पहल की गयी थी, पर फिर भी पैरा निशानेबाजी दल के खिलाड़ियों को फ्रांस का वीजा नहीं मिल पाया...
Indian Shooters Denied Visa : भारतीय पैरा निशानेबाजी दल (Indian Shooters Denied Visa) के छह सदस्यों को फ्रांस (France) ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। इन छह निशानेबाजों में पैरालिंपिक (Paralympic) में दो-दो मेडल जीत चुके निशानेबाज सिंघराज अधाना भी शामिल हैं। ऐसे में ये सभी निशानेबाज विश्व पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस के चिटारॉक्स (Chateauroux) शहर की यात्रा नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों को वीजा दिलाने के लिए भारत सरकार की ओर से भी पहल की गयी थी, पर फिर भी पैरा निशानेबाजी दल (Indian Shooters Denied Visa) के खिलाड़ियों को फ्रांस का वीजा नहीं मिल पाया।
यह मामला तब प्रकाश में आया जब टोकियो पारालंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली शूटर अवणी लखेरा ने सोशल मीडिया पर इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए मदद की मांग की थी। अवनि ने ट्विटर पर लिखा था कि उनकी टीम और उनकी मां श्वेता जेवारिया व कोच राकेश मानपत को वीजा (Indian Shooters Denied Visa) नहीं मिल रहा पा रहा है।
हालांकि बाद में हवाईअड्डे पर पीटीआई समाचार एजेंसी से बातचीत में नेशनल चीफ कोच और इंडियन पारा शूटिंग के अध्यक्ष जय प्रकाश नौटियाल ने बताया था कि लखेरा और उनके कोच मानपत का वीजा क्लियर हो गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, अवनि और उनके कोच के वीजा को तो मंजूरी मिल गयी पर उनकी मां जो कि उनकी एस्कॉर्ट भी है, उन्हें वीजा (Indian Shooters Denied Visa) नहीं मिल पाया है।
उनके अलावे तीन पारा शूटर्स सिंघरा, राहुल झाखर और दीपेंद्र सिंह (सभी पैरा पिस्ट शूटर्स हैं) के साथ-साथ दो कोच सुभाष राणा (राष्ट्रीय कोच) और विवेक सैनी (सहायक कोच) को वीजा नहीं मिल पाया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि फ्रेंच ऐंबेसी ने वीजा नहीं देने का कोई कारण नहीं बताया है, सिर्फ इतना ही कहा गया है कि फिलहाल वीजा की बहुत मांग है। उन्होंने कहा है कि, हमने वीजा के लिए बीते 23 अप्रैल को आवेदन दिया था, हम आश्वस्त थे कि हम सभी के वीजा क्लियर हो जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया है कि इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी दखल दिया था और वे हमारी वीजा पाने में मदद कर रहे थे, उसके बावजूद 6 सदस्यों के वीजा आवेदन को नामंजूर कर दिया गया है।
आपको बता दें कि विश्व पैरा शूटिंग विश्व कप प्रतियोगिता (Indian Shooters Denied Visa) 4 जून से 13 जून तक आयोजित होनी है। यह प्रतियोगिता भारतीय पैरा निशानेबाजों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वहां पेरिस पैरालिंपिक के लिए भारतीय टीम के लिए कोटा उपलब्ध थे।