Inflation in US on 40 Year High : अमेरिका में महंगाई 40 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर, महंगाई दर बढ़कर 8.6% हुई

Inflation in America on 40 Year High : अमेरिका में मई महीने में जरूरी चीजों की कीमतों में दो अंकों की गति से वृद्धि हुई है। ऊर्जा की कीमतों में एक साल पहले की तुलना में 34.6% की वृद्धि दर्ज की गयी है, यह 2005 के बाद से सबसे अधिक है। गैसोलीन की कीमत में भी लगभग 49% की बढ़ोतरी हुई है।

Update: 2022-06-10 14:45 GMT

Inflation in US on 40 Year High : अमेरिका में महंगाई 40 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर, महंगाई दर बढ़कर 8.6% हुई

Inflation in US on 40 Year High : महंगाई से इस समय पूरी दुनिया त्रस्त है। अमेरिका में पिछले लगभग 7 महीने से महंगाई दर (Inflation in US on 40 Year High) रोज नई ऊंचाई छूती नजर आ रही है. आंकड़ों के मुताबिक मई महीने में अमेरिकी मुद्रास्फीति 40 साल के उच्चतम स्तर 8.6 प्रतिशत पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में महंगाई दर में मामूली सी कम देखने को मिली थी पर मई महीने में यह साला वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत भी बढ़कर 8.6 प्रतिशत पर पहुंच गयी है।

श्रम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों (Inflation in US on 40 Year High) में यह बात सामने आयी है। इन आंकड़ों के अनुसार व्यापक रूप से अनुसरण किया जाने वाला मुद्रास्फीति गेज एक महीने पहले की तुलना में 1% तक बढ़ गया है, जो सभी अनुमानों में सबसे ऊपर था। इस बढ़ोतरी में रिहायशी घरों, भोजन और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा योगदान था। इन चीजो की कीमतें 1981 के बाद से अमेरिका में सबसे हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गयी हैं। अमेरिका में महंगाई में इस बेतहाशा वृद्धि ने व्हाइट हाउस और सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आपको बता दें कि अमेरिकी बाजार में तथाकथित कोर सीपीआई, जो अधिक अस्थिर भोजन और ऊर्जा घटकों को अलग करता है, पिछले महीने से 0.6% और एक साल पहले की तुलना करने पर पूर्वानुमान से भी 6% है।

फेड ने शुरू की ब्याज दारों में बढ़ोतरी, इससे महंगाई बढ़ती चली गयी

रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले मुद्रास्फीति यानी महंगाई (Inflation in US on 40 Year High) दुनियाभर के लिए मुश्किल थी। कोरोना की वजह से अमेरिका समेत दुनियाभर की सरकारों ने अर्थव्यवस्था में खूब पैसे डाले थे और केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की थी। अब यह समस्या और गंभीर होती जा रही है। बढ़ती महंगाई को रोकने को रोकने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को बढ़ाना शुरू कर दिया है। अब इसका असर दिखना शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे राजनीतिक कारक आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति के और बढ़ने का अनुमान दे रहे हैं। ऐसे में विशेषज्ञ जो अनुमान लगा रहे हैं उनके अनुसार फेड के लिए अर्थव्यवस्था पर ब्रेक को लंबे समय तक पंप करना मजबूरी होगी।

गैसोलीन की कीमतों में 49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई

अमेरिका में मई महीने में जरूरी चीजों की कीमतों में दो अंकों की गति से वृद्धि हुई है। ऊर्जा की कीमतों में एक साल पहले की तुलना में 34.6% की वृद्धि दर्ज की गयी है, यह 2005 के बाद से सबसे अधिक है। गैसोलीन की कीमत में भी लगभग 49% की बढ़ोतरी हुई है। जून में अब तक गैस की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है, जो आने वाली सीपीआई रिपोर्टों में और अधिक दबाव का संकेत देती हैं। ऐसे में, फेड की भूमिका और अहम हो जाती है।

अमेरिका में खाने-पीने की चीजों सहित हर जरूरी चीज महंगी हुई

फिलहाल अमेरिका में किराना सामान की कीमतों में सालाना 11.9% की वृद्धि (Inflation in US on 40 Year High) देखी जा रही है, जो साल 1979 के बाद से सबसे अधिक है। बिजली की कीमतों में भी 12% की वृद्धि हुई है यह अगस्त 2006 के बाद सबसे अधिक है। प्राथमिक आवास का किराया एक साल पहले की तुलना में 5.2% चढ़ गया है, यह 1987 के बाद सबसे अधिक है। कुल मिलाकर देखा जाए तो सभी जरूरी चीजों की कीमतों में बड़ा इजाफा हुआ जिससे एक आम अमेरिकी पर दबाब बढ़ता जा रहा है। 


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Tags:    

Similar News