IRCTC Ticket Booking New Rules : IRCTC की वेबसाइट और ऐप से टिकट बुकिंग के नियम बदले, रेलवे ने लिया ये फैसला
IRCTC Ticket Booking New Rules : खबरों के मुताबिक रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। रेलवे की ओर से हर महीने टिकट बुकिंग की संख्या को बढ़ाने के फैसले के बाद अब ऐसे यूजर जो आधार से लिंक नहीं है (User Id not linked with Aadhaar) नहीं है, वे यूजर्स अब 6 की जगह 12 टिकट एक महीने में बुक कर पाएंगे। वहीं आधार से लिंक यूजर आईडी (User Id linked with Aadhaar) वाले यूजर्स अब महीने में 12 की जगह 24 टिकट बुक कर सकेंगे...
IRCTC Ticket Booking New Rules : IRCTC की वेबसाइट और ऐप से टिकट बुकिंग के नियम बदले, रेलवे ने लिया ये फैसला
IRCTC Ticket Booking New Rules : क्या आप भी आईआरसीटी की बेवसाइट या ऐप पर जाकर अपनी रेल यात्रा का टिकट बुक करते हैं? यदि हां तो आपके लिए एक खुशखबरी है। रेलवे ने आईआरसीटी की वेबसाइट और ऐप पर टिकट बुकिंग के नियमों में कई बदवाल (IRCTC Ticket Booking New Rules) किए है, और अच्छी बात यह है कि इन बदलावों से अब आपको बड़ा फायदा होने वाला है। भारतीय रेलवे ने सोमवार 06 जून को ऑनलाइन टिकट बुक करने की लिमिट को बढ़ाने की घोषणा की है। इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और ऐप के जरिए बुक होने वाले रेल टिकट की संख्या में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इसका साफ मतलब है कि अब आप पहले की तुलना में एक आईडी से ज्यादा आॅनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।
खबरों के मुताबिक रेलवे ने यह फैसला (IRCTC Ticket Booking New Rules) यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। रेलवे की ओर से हर महीने टिकट बुकिंग की संख्या को बढ़ाने के फैसले के बाद अब ऐसे यूजर जो आधार से लिंक नहीं है (User Id not linked with Aadhaar) नहीं है, वे यूजर्स अब 6 की जगह 12 टिकट एक महीने में बुक कर पाएंगे। वहीं आधार से लिंक यूजर आईडी (User Id linked with Aadhaar) वाले यूजर्स अब महीने में 12 की जगह 24 टिकट बुक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि अभी कुछ समय पूर्व ही रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लोगों को सलाह दी थी कि वे ट्रेन में सफर करने के दौरान बहुत ज्यादा सामान लेकर यात्रा ना करें। रेलवे ने नए नियमों का ऐलान (IRCTC Ticket Booking New Rules) करते हुए कहा था कि हवाई यात्रा की तरह ही अब रेल यात्रा के दौरान भी यात्रियों को ज्यादा सामान ले जाने पर अतिरिक्त पैसे देने पड़ेंगे।
ज्यादा यात्रा करने वाले लोगों को होगा फायदा
रेलवे के इस नए फैसले (IRCTC Ticket Booking New Rules) से उन यात्रियों को फायदा मिलेगा जो रेल से अक्सर सफर करते रहते हैं। पहले कम लिमिट के चलते यूजर्स ऐप या वेबसाइट से टिकट बुकिंग नहीं कर पाते थे, लेकिन नई लिमिट आने के बाद IRCTC App या IRCTC वेबसाइट से आसानी से ज्यादा टिकट बुकिंग हो सकेगी। ज्यादा रेल यात्री अपनी आईडी से टिकट बुकिंग कोटा खत्म होने के बाद रेल खिड़की से टिकट बुकिंग कराते थे। लेकिन अब आधार से लिंक आईडी से टिकट बुकिंग कोटे को 12 से बढ़ाकर 24 कर दिया गया है यानी यात्री जब चाहें तब अब अपनी यूजर आईडी से टिकट बुक कर पाएंगे और उन्हें खिड़की पर या रेल एजेन्ट के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।