दिग्गज BJP नेता ने कहा- भाजपा कार्यकर्ता 2-2 बजे रात तक पत्ते खेलते हैं,थाने फोन कर मुझे छुड़ाना पड़ता है

कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर रात दो बजे भाजपा कार्यकर्ता पत्ते खेलते हुए पकड़े जाते हैं तो वो खुद रात को थाने फोन कर उन्हें छुड़ाते हैं...

Update: 2020-06-29 07:46 GMT

जनज्वार। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर रात दो बजे भाजपा कार्यकर्ता पत्ते खेलते हुए पकड़े जाते हैं तो वो खुद रात को थाने फोन कर उन्हें छुड़ाते हैं।

वह वीडियो में कहते हैं "मुझे रात को कार्यकर्ताओं का फोन आता है, चाहे मैं कोलकत्ता में रहूं या यहां, आधी रात को अगर भाजपा कार्यकर्ता को पुलिस पकड़ ले तो वो मुझे फोन करते हैं। मैं थाने फोन कर उन्हें छुड़ना पड़ता है। मैं तो रात को 2 बजे खुद फोन उठाता हूं किसी कार्यकर्ता का फोन आए तो रात को 2 बजे थाने में फोन करता हूं। कहता हूं- देख लेना भैय्या, अपना कार्यकर्ता है। ये करना पड़ता है।



वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस लगातार हमलावर है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर पूछा कि क्या भाजपा कार्यकर्ता रात 2-2 बजे तक पत्ते खेलते है? उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मोदी जी-शाह जी ये कैसी भाजपा, ये कैसा सिस्टम, ये कैसी सोच, ये कैसा नया भारत? ज़िम्मेदार नेतृत्व, कार्यकर्ताओं को पत्ते खेलते हुए पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर थाने फ़ोन कर छुड़ाते है, ख़ुद सच्चाई बया कर रहे है। समाज में क्या संदेश दे रहे है आप, कार्यकर्ता की क्या पहचान बता रहे है आप?"

Similar News