Kurnool Communal violence: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच झड़प, जानें क्या है पूरा विवाद?

Kurnool Communal violence: देश (India) के अलग-अलग राज्यों में दो समुदायों के बीच हिंसा की खबरें आ रही हैं। अब ताजा मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कुरनूल जिले (Kurnool district) से सामने आया है।

Update: 2022-04-17 05:41 GMT

Kurnool Communal violence: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच झड़प, जानें क्या है पूरा विवाद?

Kurnool Violence News: देश (India) के अलग-अलग राज्यों में दो समुदायों के बीच हिंसा की खबरें आ रही हैं। अब ताजा मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कुरनूल जिले (Kurnool district) से सामने आया है। जिले में हिंसा (Violence) के दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है और अब स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, शनिवार को आंध्र प्रदेश में कुरनूल ज़िले के अलूर में दो समुदाय के सदस्यों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ओर से पथराव भी किया गया। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिंसा की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार, स्थिति नियंत्रण में है। मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही हैं और आगे की जांच की जा रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि शनिवार को ही देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इस घटना में छह पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हुआ था। पुलिस ने इस मामले के संबंध में अबतक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले खबर आईं थी कि पुलिस ने पूछताछ के लिए 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बता दें कि जहांगीरपुरी इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्लीवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं।

दिल्ली में बवाल

दिल्ली के जंहागीरपुरी में हनुमान जंयती की शोभायात्रा के जुलूस के दौरान हुए बवाल को लेकर एनसीआर क्षेत्रों में पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग और पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को भी इस प्रकार के बवाल, विरोध के संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारी/थाना प्रभारी को अवगत कराएं, जिससे किसी भी होने वाली अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।

Tags:    

Similar News