LIC Share Price Fall : निवेशकों का पैसा डुबोने के मामले में एलआईसी का आईपीओ नंबर वन, मार्केट कैप में 17 बिलियन डॉलर की गिरावट
LIC Share Price Fall : शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच एलआईसी के शेयर भी रिकॉर्ड के साथ क्लोज हुआ है। एंकर निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड की अवधि के खत्म होते ही एलआईसी का शेयर पहली बार करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ 668.25 रुपये पर क्लोज हुआ है...
LIC Share Price Fall : निवेशकों का पैसा डूबोने के मामले में एलआईसी का आईपीओ नंबर वन, मार्कैट कैप में 17 बिलियन डॉलर की गिरावट
LIC Share Price Fall : सोमवार (13 जून) को एलआईसी का शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ पूरे एशिया में निवेशकों का पैसे डूबोने के मामले में नंबर वन पर पहुंच गया है। एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से एलआईसी के मार्केट वैल्यू में करीब 17 बिलियन डॉलर की कमी आ चुकी है। जिसके साथ ही 2022 में एशिया में एलआईसी का आईपीओ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला आईपीओ बन गया है। आईपीओ प्राइस से एलआईसी के शेयर में 29 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।
आईपीओ प्राइस से 29 फीसदी गिर गए हैं शेयर
ब्लूमबर्ग की ओर से तैयार किए गए डाटा के अनुसार 17 मई को लिस्टिंग के बाद से मार्केट कैपिटलाईजेशन में कमी के मामले में एलआईसी का आईपीओ पूरे एशिया में दूसरे स्थान पर है। एलआईसी के मार्केट कैप में 29 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं दक्षिण कोरिया के एलजी एनर्जी सोल्यूशन के शेयर में 30 फीसदी की कमी आ चुकी है. एलआईसी ने अपने आईपीओ का इश्यू प्राइस 949 रुपये तय किया था. सोमवार को शेयर 668 रुपये पर बंद हुआ है। यानि अपने इश्यू प्राइस से 281 रुपये नीचे।
एलआईसी के शेयरों में गिरावट का क्या कारण है?
शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच एलआईसी के शेयर भी रिकॉर्ड के साथ क्लोज हुआ है। एंकर निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड की अवधि के खत्म होते ही एलआईसी का शेयर पहली बार करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ 668.25 रुपये पर क्लोज हुआ है। दरअसल एलआईसी के आईपीओ में जिन एंकर निवेशकों (Anchor Investors) ने निवेश किया हुआ है उनके लिए लॉक इन पीरियड ( Lock In Period) आज खत्म हो गया है. एंकर निवेशक जिन्हें अपने निवेश पर भारी नुकसान हो रहा है माना जा रहा है कि एंकर निवेशकों द्वारा की बिकवाली के चलते एलआईसी के शेयर में इतनी बड़ी गिरावट आई है।
निवेशकों को 1.64 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
एलआईसी के शेयर में गिरावट का बड़ा झटका उन निवेशकों को लगा है जिन्होंने आईपीओ में निवेश किया था खासतौर से रिटेल निवेशक को। एलआईसी का मार्केट कैप घटकर 4.22 लाख करोड़ रुपये पर आ पहुंचा है। जबकि आईपीओ प्राइस के मुताबिक एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ( Market Capitalization) 6 लाख करोड़ रुपये पर था। यानि निवेशकों को लिस्टिंग के बाद से 1.78 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू—ब—रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)