LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये तक की कमी, जानें क्या है नया रेट

LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर पर 100 रुपये तक की कटौती की गई है। यह कमी कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Update: 2022-09-01 03:47 GMT

LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये तक की कमी, जानें क्या है नया रेट

LPG Cylinder Price: सितंबर महीने की शुरुआत महंगाई से बड़ी राहत के साथ हुई है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG cylinders) के दामों में 1 सितंबर से ही कटौती की गई है। जबकि 14.2 किमी. वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं होगा। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती हुई है। इंडियन ऑयल द्वारा आज यानी 1 सितंबर को एलपीजी के नए रेट जारी किए गए हैं।

दिल्ली में इंडेन के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा। देशभर में इसी तरह से दाम में कटौती की गई है। जिसके बाद दिल्ली में आज से 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976.50 की जगह 1885 रुपये होगी।

Full View

कमर्शियल सिलेंडर के रेट में लगातार कमी

यह लगातार पांचवीं बार है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है। कमर्शियल सिलेंडर आमतौर पर रेस्तरां, होटलों में इस्तेमाल किया जाता है। इससे पहले इसी साल मई में दिलली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2354 रुपये तक पहुंच गई थी। हालांकि लगातार कमी के बाद अब यह 1885 रुपये का हो गया है। पिछले महीने तक इसकी कीमत 1976.50 रुपये थी। इसी तरह कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत कम होकर 2095.50 रुपये के बजाय 1995.50 रुपये, मुंबई में 1936.50 के बजाय 1844 रुपये और चेन्‍नई में 2141 के बजाय 2045 रुपये हो गई है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम कब-कब बढ़े

देश के अधिकांश शहरों में अब सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है। लिहाजा अब लोगों को बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर ही खरीदना पड़ रहा है। सरकार सिर्फ उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थियों को ही एलपीजी सब्सिडी दे रही है। एलपीजी घरेलू गैस के दाम इस साल चार बार बढ़ाए जा चुके हैं। जुलाई से पहले सात मई को प्रति सिलेंडर 50 रुपये की वृद्धि की गई थी।

इससे पहले 22 मार्च को भी प्रति सिलेंडर कीमतों में इतनी ही वृद्धि की गयी थी। 19 मई को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 3.50 रुपये बढ़ाए गए थे। जून, 2021 से अब तक रसोई गैस सिलेंडर के दाम 244 रुपये तक बढ़ चुके हैं। इसमें से 153.50 रुपये की बढ़ोतरी मार्च, 2022 से की गई है।

Tags:    

Similar News