Mahaathag Sukesh Chandrashekhar : तिहाड़ जेल में बंद सुकेश से जेल स्टाफ ने हर माह ली 1.5 करोड़ की रिश्वत, 82 के खिलाफ FIR

Mahaathag Sukesh Chandrashekhar : इस बार रोहिणी जेल स्टाफ पर सुकेश चंद्रशेखर से रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इस मामले में वहां के 82 स्टाफ के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा ने केस दर्ज किया है।

Update: 2022-07-10 15:30 GMT

तिहाड़ जेल में पकड़ा गया अबतक का सबसे बड़ा घूसखोरी कांड, सिर्फ एक अपराधी ने दिए अधिकारियों को 12 करोड़ की रिश्वत

Mahaathag Sukesh Chandrashekhar : महाठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर आये दिन एक से बढ़कर एक कारनामे सामने आते रहते हैं। सुकेश के झांसे में आकर तिहाड़ जेल के कई अधिकारी फंस चुके हैं। ताजा मामला रोहिणी जेल से जुड़ा है। दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सुकेश से हर माह रिश्वत लेने के मामले में रोहिणी जेल के करीब 81 जेल स्टाफ (Rohini Prison Staff) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जेल स्टाफ पर आरोप है कि उन्होंने 200 करोड़ के जालसाजी के मामले के गिरफ्तार महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से करीब 1.5 करोड़ रुपये हर महीने रिश्वत के तौर पर लिए।

पहले गिरफ्तार हो चुकेे हैं तिहाड़ जेल के कई अधिकारी

दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा ( EOW ) ने इस मामले में 15 जून को एफआईआर (FIR) दर्ज की थी। इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर की जेल से की गई ठगी के खुलासे के बाद पहले भी कई जेल अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं।

तिहाड़ जेल में है बंद 

महाठग सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश चंद्रशेखर इस वक्त तिहाड़ जेल की जेल नंबर 3 में बंद हैं। इसके बावजूद वो बाहर के लोगों से संपर्क में है। 200 करोड़ की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर (Mahaathag Sukesh Chandrashekhar) के पहले भी कई कारनामे सामने आ चुके हैं। सुकेश चंद्रशेखर को अधिकारी जेल के अंदर से एक खत भेजते हुए पकड़ चुके हैं। डीजी (कारागार) संदीप गोयल ने बताया कि कुछ दिन पहले सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में सुकेश चंद्रशेखर से एक नर्सिग स्टाफ को कुछ पेपर लेते हुए देखा गया था। जब स्टाफ से पूछताछ की तो पता चला कि सुकेश ने उसे किसी को देने के लिए यह लेटर दिया था। उसने दिल्ली की तिहाड़ जेल की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए अपने मैसेज बाहर भिजवाए थे। उसे नर्सिंग स्टाफ के जरिए खुद के मैसेज जेल से बाहर भिजवाते हुए पकड़ा गया है। उस पर आरोप हैं कि वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहा और आवाज बदलकर गृह मंत्रालय का अफसर बना और फिर फोन पर 200 करोड़ रुपए की ठगी की।

हाई प्रोफाइल लोगों से धोखाधड़ी में माहिर है सुकेश

मई, 2022 के शुरुआती दिनों में सुकेश चंद्रशेखर ( Sukesh Chandrashekhar ) भूख हड़ताल पर था। जब उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे 9 जून को जेल स्थित हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। उसी दौरान वह इस स्टाफ के कर्मचारी से मिला था। सुकेश चंद्रशेखर को पिछले साल कई हाई प्रोफाइल लोगों से धोखाधड़ी और जबरन वसूली के मामले में अरेस्ट किया गया था।

टीटीवी दिनाकरण को लगा चुका है 50 करोड़ का चूना

Mahaathag Sukesh Chandrashekhar : कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मा सुकेश हमेशा अपने जीवन में करोड़पति बनने का सपना देखता था। अपने सपने को साकार करने के लिए उसने ठगी के जरिए पैसा कमाने की योजना तैयार की। उसने 17 साल की उम्र से लोगों को ठगना शुरू कर दिया था। 2007 में उसने नौकरी दिलाने के बहाने करीब 100 लोगों से 75 करोड़ रुपए ठगे थे। कई सालों के बाद उसने राजनेता टीटीवी दिनाकरण को 50 करोड़ रुपए का चूना भी लगाया।

Tags:    

Similar News