Maharashtra : राज्यपाल ने डीजीपी और मुंबई सीपी को लिखी चिट्ठी, बागी विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराने के दिए निर्देश

Maharashtra : राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रदेश के डीजीपी और मुंबई सीपी को एक चिट्ठी जारी कर शिवसेना के सभी बागी विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराने के दिए निर्देश हैं।

Update: 2022-06-26 10:07 GMT

Maharashtra : महाराष्ट्र में सत्ता पर कब्जे को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ( Governor Bhagat Singh Koshyari ) ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के डीजीपी ( DGP ) और मुंबई सीपी ( Mumbao commission of Police ) को एक चिट्ठी जारी कर शिवसेना के सभी बागी विधायकों ( Shiv Sena rebel MLAs ) को सुरक्षा ( Security ) मुहैया कराने के दिए निर्देश हैं। उनके इस आदेश को उद्धव ठाकरे गुट के लिए झटका माना जा रहा है। झटका इसलिए कि इससे शिवसैनिकों की मनमानी, मारपीट और तोड़फोड़ पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।  

मंत्री उदय सामंत होंगे शिंदे गुट में शामिल

महाराष्ट्र की राजनीति में जारी शह और मात के खेल में उद्धव के एक और मंत्री शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सावंत गुवाहाटी के लिए निकल चुके हैं। वे शिंदे गुट में शामिल होंगे। सावंत के आने से अब बागी मंत्रियों की संख्या 8 पहुंच गई है। वहीं बागियों में एक और इजाफा हुआ है। 

बागियों को नहीं लेंगे पार्टी में वापस

शिवसेना के युवा नेता और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने रविवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग शिवसेना छोड़ना चाहते हैं और वे जो पार्टी में लौटना चाहते हैं, उनके लिए शिवसेना के दरवाजे खुले हैं। जो बागी विधायक देशद्रोही हैं, उन्हें पार्टी में वापस नहीं लिया जाएगा। बागियों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है।  

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना से बगावत करने वाले मंत्रियों और विधायकों का कहना है कि उन्होंने शिवसेना को एमवीए से बचाने के लिए बगावत की है। वहीं अब सरकार बनाने की कवायद भी तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार बीती रात बागी नेता एकनाथ शिंदे ने भाजपा नेता अमित शाह व देवेंद्र फडनवीस से मुलाकात की है। यह मुलाकात गुजरात के वडोदरा शहर में हुई। वहीं यह सूचना आ रही है कि बागी नेताओं ने गुवाहाटी के होटल की बुकिंग दो दिन के लिए बढ़ा दी है। पहले यह बुकिंग 28 जून तक के लिए थी लेकिन अब इसे 30 जून तक के लिए बढ़ाया गया है।  

Tags:    

Similar News