Narendra Modi News: क्या PM Modi ने अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के फेज वन का दुबारा कर दिया उद्घाटन, बीते गुजरात चुनाव से पहले भी काट चुके हैं फीता
Narendra Modi In Ahamdabad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में वन्दे भारत और मेट्रो परियोजना के फेस-1 का उद्घाटन किया। इस परियोजना में अपैरल पार्क से थलतेज तक लगभग 32 किमी का पूर्वी-पश्चिमी गलियारा और मोटेरा से ग्यासपुर के बीच उत्तर-दक्षिण गलियारा शामिल है।
Narendra Modi In Ahamdabad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में वन्दे भारत और मेट्रो परियोजना के फेस-1 का उद्घाटन किया। इस परियोजना में अपैरल पार्क से थलतेज तक लगभग 32 किमी का पूर्वी-पश्चिमी गलियारा और मोटेरा से ग्यासपुर के बीच उत्तर-दक्षिण गलियारा शामिल है। बता दें की पीएम इससे पहले 4 मार्च 2019 क़ो भी इसी मेट्रो फेज वन का उद्घाटन कर चुके हैं।
अमदाबाद मेट्रो प्रथम फ़ेज़ का उद्धाटन — चुनाव से पहले हर बार?? pic.twitter.com/N5ehETaOwq
— Om Thanvi | ओम थानवी (@omthanvi) September 30, 2022
प्रधानमंत्री ने पूर्वी-पश्चिमी गलियारे में मेट्रो ट्रेन खंड के कालूपुर स्टेशन पर परियोजना का उद्घाटन किया। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी और वह इसी पर सवार होकर कालूपुर स्टेशन पहुंचे। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा की जो लोग हवाई जहाज पर सफर करते हैं और शोरगुल क़ो लेकर कोई विचार करते हैं वे लोग वन्दे भारत में सफर करें। इसमें शोर 100वें हिस्से से भी कम होता है।
परिवारवाद पर लोगों ने किया ट्रोल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां खेलों में परिवारवाद क़ो जद से मिटा दिया ऐसा कहा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह क़ो सामने लाना शुरू कर दिया। कई twitter हैंडल्स पर जय शाह क़ो बल्ला पकड़ाकर शेयर किया जाने लगा। लोगों ने पूछा प्रधानमंत्री जी क्या ये परिवारवाद नहीं है।
जेटली का लौंडा DDCA का निर्विरोध अध्यक्ष हुआ।
— Krishna Kant (@kkjourno) September 29, 2022
शाह का लौंडा तो नियम बदलकर BCCI में दोबारा मनोनीत हुआ।
सिंधिया का लौंडा ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बन गया।
सीएम धूमल के पुत्र हिमाचल से BCCI तक कई पद पर रहे।
मोदी उवाच- हमने क्रिकेट से परिवारवाद खत्म कर दिया।
बहरहाल, पीएम ने आज अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। पूर्व-पश्चिम गलियारे में थलतेज-वस्त्रल मार्ग में 17 स्टेशन हैं। इस गलियारे में चार स्टेशनों के साथ 6.6 किमी का भूमिगत खंड भी है। ग्यासपुर को मोटेरा स्टेडियम से जोड़ने वाले 19 किमी उत्तर-दक्षिण गलियारे में 15 स्टेशन हैं। पहले चरण की पूरी परियोजना 12,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित की गई है।
उद्घाटन भाषण में कहा क्या?
उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि, '21वीं सदी के भारत, अर्बन कनेक्टिविटी और आत्मनिर्भर होते भारत के लिए बड़ा दिन है। मैंने गांधीनगर-मुंबई वन्दे भारत एक्सप्रेस का तेज़ रफ्तार सफर का अनुभव किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि, आज 21वीं सदी के भारत को देश के शहरों से नई गति मिलने वाली है। हमें बदलते हुए समय और जरूरतों के साथ अपने शहरों को निरंतर आधुनिक बनाना जरूरी है। शहर में परिवहन प्रणाली आधुनिक हो, निर्बाध कनेक्टिविटी हो, यातायात का एक साधन दूसरे को सहयोग करे वह जरूरी है।
A big day for Ahmedabad. https://t.co/xaE9ApgvRd
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2022
उनका यह भी कहना था कि, 8 वर्षों में एक के बाद एक देश के 2 दर्ज़नों से ज़्यादा शहरों में मेट्रो या तो शुरू हो चुकी है या तेज़ी से काम चल रहा है। देश के दर्ज़नों छोटे शहरों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है। 'उड़ान' योजना छोटे शहरों में हवाई सुविधा देने में अहम भुमिका निभा रही है।
साथ ही आज प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि, शहरों के गरीब, मिडिल क्लास साथियों को धुएं वाली बसों से मुक्ति मिले, इसके लिए इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण और संचालन के लिए FAME योजना शुरु की। इस योजना के तहत देश में 7 हज़ार से अधिक इलेक्ट्रिक बसों को स्वीकृति दी गई है। इस पर केंद्र सरकार ने करीब 3,500 करोड़ रुपए खर्च किए है।
उन्होंने आज अपने संबोधन में पुरजोर कहा कि, 'गांधीनगर-अहमदाबाद एक ट्विन सिटी कैसे विकसित होता है इसका एक बड़ा और प्रत्यक्ष उदाहरण है। इसी मॉडल का अनुसरण करते हुए गुजरात में और भी विभिन्न ट्विन सिटीज का विकास किया जा रहा है। लोग अब तक न्यूयॉर्क-न्यू जर्सी की बात करते थे। लेकिन अब मेरा भारत ऐसे ही पीछे नहीं छोड़ा जा सकता।'