छत्तीसगढ के सुकमा में नक्सली हमला, सीआरपीएफ अधिकारी शहीद, 10 जवान घायल

सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम जब रात में नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी तभी नक्सलियों ने आइइडी ब्लास्ट कर उन्हें निशाना बनाया...

Update: 2020-11-29 05:03 GMT

जनज्वार। छत्तीसगढ के सुकमा जिले में शनिवार की रात नक्सलियों द्वारा किए गए आइइडी ब्लास्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट रैंक के एक अधिकारी शहीद हो गए, जबकि 10 जवान घायल हो गए। नक्सलियों ने आइइडी ब्लास्ट उस वक्त किया जब सुरक्षा बल एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। घटना 28 नवंबर की रात करीब 8.30 बजे अरबराज मेट्टा पहाड़ियों के पास घटी है।

चिंतलनार, बुरकापाल और चिंतागुफा बेस कैंप के कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के जवानों की संयुक्त टीम नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी, उसी समय नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया।


घटना के बाद अत्यधिक घायल आठ जवानों को इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया, जिसमें असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव की मौत हो गई। शहीए नितिन भालेराव महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले थे। दो घायल जवानों को इलाज के चिंतलनार के सीआरपीएफ अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रायपुर में इलाजरत शेष सात जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गई है और उनका इलाच चल रहा है।

Tags:    

Similar News