Prophet Muhammad Row : नुपुर शर्मा को जान से मरने की धमकी के बाद भद्रवाह में सांप्रदायिक तनाव, मौलवी के खिलाफ FIR, कर्फ्यू

Prophet Muhammad Row : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह और किश्तवाड़ शहर में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है। मामले की गंभीरता को देाते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैंं।;

Update: 2022-06-10 03:16 GMT
Prophet Muhammad Row : नुपुर शर्मा को जान से मरने की मौलवी की धमकी के बाद भद्रवाह में सांप्रदायिक तनाव, कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा भी बंद

Prophet Muhammad Row : नुपुर शर्मा को जान से मरने की मौलवी की धमकी के बाद भद्रवाह में सांप्रदायिक तनाव, कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा भी बंद

  • whatsapp icon

Prophet Muhammad Row : पैगंबर मोहम्मद ( Prophet Muhammad ) के खिलाफ भाजपा नेता नुपुर शर्मा ( Nupur Sharma ) के अपमानजनक बयान को लेकर जारी विवाद (Prophet Row) अब कानपुर के बाद जम्मू कश्मीर ( jammu-kashmir ) के भद्रवाह (Bhaderwah) और किश्तवाड़ (Kishtwad) तक पहुंच गया है। डोडा जिले के भद्रवाह शहर में एक मौलवी ( Maulvi hate Speech ) का भड़काऊ बयान और एक हिंदू युवक की आपत्तिजनक पोस्ट सामने आने के बाद वहां पर सांप्रदायिक तनाव के हालात हैं। हालात को नियंत्रित करने के लिए डोडा ( Doda ) जिले के भ्रद्रवाह और किश्तवाड़ ( Bhadrawah and Kishtwar ) में कर्फ्यू ( Curfew ) लगा दिया गया है। साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी ठप कर दी गई हैं।

डोडा ( Doda ) के भ्रद्रवाह और किश्तवाड़ ( Bhadrawah and Kishtwar ) में भारी तादाद में सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ हालात संभालने के लिए सेना को बुला लिया गया है। भद्रवाह में तो सांप्रदायिक तनाव ( Communal Tension ) फैलने के बाद एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक मौलवी ( Maulvi ) के खिलाफ मामला ( FIR) भी दर्ज किया गया है। 

मौलवी के खिलाफ दर्ज किया केस

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भ्रदवाह में भड़काऊ बयान देने वाले एक मौलवी ( Maulvi ) के खिलाफ डोडा पुलिस ने केस ( FIR ) दर्ज कर लिया है। डोडा के भ्रद्रवाह और किश्तवाड़ ( Bhadrawah and Kishtwar ) में भारी तादाद में सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ हालात संभालने के लिए सेना को बुला लिया गया है। भद्रवाह में तो सांप्रदायिक तनाव ( Communal Tension ) फैलने के बाद एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। 

मौलवी ने नुपुर शर्मा का गला काटने की दी थी धमकी

डोडा जिले के भद्रवाह की एक मस्जिद से मौलवी के भड़काऊ भाषण (hate speech) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौलवी का नाम आदिल गफूर गनई बताया जा रहा है। गफूर मस्जिद पर चढ़कर वहां मौजूद भीड़ को भड़काते सुने-देखे गए। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नुपूर शर्मा का गला काटने की धमकियां दी जाती रहीं। तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर डोडा के अलावा किश्तवाड़ जिले में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है।

295ए और 506 में केस दर्ज

Prophet Muhammad Row : डोडा के अधिकारियों के मुताबिक भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आयोजित प्रदर्शन के दौरान कथित भड़काऊ भाषण दिया गया था। भड़काऊ भाषण के कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस मामले में भद्रवाह थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए (किसी भी धर्म के अपमान के इरादे से उपासना स्थलों का अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि नुपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान दिया था।


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Tags:    

Similar News