Nagaur Crime News : महिला ने कारोबारी मित्र को घर बुलाकर मांगी मोटी रकम, नहीं मिला तो किया गंदा काम
Nagaur Honeytrap News : हनीट्रैप के जाल में फंसाकर महिला ने अपने सहयोगी साथियों के साथ किराना व्यापारी का अश्लील वीडियो बनाया और व्यापरी की स्कूटी और 30 हजार रुपए छीनकर फरार हो गई।
Nagaur Honeytrap News : राजस्थान ( Rajasthan ) के नागौर शहर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक महिला ने कारोबारी मित्र को हनीट्रैप ( Nagaur Honeytrap News ) के जरिए फंसाने की कोशिश की। इस काम को फिल्मी अंदाज में अंजाम देने के लिए महिला ने तीन अन्य लोगों को भी इसमें शामिल कर लिया। लेकिन ब्लैकमेल करने में सफल न होने पर महिला ने अपने साथियों के सहयोग से जानकार किराना व्यापारी अश्लील वीडियो ( Nude video ) बना लिया और व्यापरी से स्कूटी और 30 हजार रुपए छीनकर भाग खड़ी हुई।
यह घटना तीन दिन पहले की है, लेकिन अब प्रकाश में आया है। आरोप है कि व्यापारी की अजमेर निवासी एक परिचित महिला ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
हनीट्रैप केस में पीड़ित किराना व्यापारी संजय खत्री ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले नागौर ( nagaur Crime News ) में अजमेर निवासी निशा की दुकान थी। जहां पर संजय मार्केटिंग करने के लिए जाता था। आर्डर के अनुसार वह माल सप्लाई करता था। करीब एक साल पहले निशा ने दुकान खाली कर दी थी। अचानक 10 दिन पहले निशा ने किराना व्यापारी को फोन कर बताया कि वह वापस नागौर में किराणा व फैन्सी की दुकान करना चाहती है। उसे नागौर में किराए का मकान चाहिए। 22 मार्च को निशा ने फिर फोन कर किराना कारोबारी को बताया कि वह नागौर आ गई है। उसे सलेउ रोड पर मकान मिल गया है। साथ ही गैस का सिलेंडर दिलाने को कहा।
इसके बाद निशा का दोपहर में फोन आया। उस समय मैं मार्केटिंग के लिए सलेउ रोड से कृषि उपज मंडी की तरफ जा रहा था। निशा वहां मिली और अपना मकान दिखाने अंदर साथ ले गई। अंदर ले जाकर उसने दरवाजा बंद कर लिया। अंदर पहले से ही उसके तीन साथी थे। साथियों ने संजय से मारपीट कर व जबरदस्ती कपड़े उतार धमकाया कि एक लाख रुपए पेटीएम करो वरना झूठा मामला दर्ज कराकर फंसा देंगे। सभी ने मिलकर मेरा न्यूड वीडियो बना लिया।
जब पुलिस बुलाने की बता की तो धमकियां देने लगे। रुपए देने से मना किया तो मारपीट की और बाहर खड़ी स्कूटी, जिसमें करीब तीस हजार रुपए थे, लेकर फरार हो गए। अब इस मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी है।