नितिन गडकरी का दावा, हमारे देश को जल्द मिल जाएगी कोरोना की वैक्सीन
जब देश में कोरोना की दवा बनाने का दावा करने वाले रामदेव बाबा विवाद में आ गए हैं तो ऐसे वक्त में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश में जल्द वैक्सीन आ जाने का दावा किया है...
जनज्वार। भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि हमारे देश को जल्द कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी। राजस्थान भाजपा की एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने यह दावा किया। गडकरी ने कहा कि पूरी दुनिया के वैज्ञानिक कोविद19 के लिए वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार जल्द ही हमारे देश में वैक्सीन मिल जाएगा।
पूरी दुनिया के वैज्ञानिक #COVID19 के लिए वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।हमारे देश के भी वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं,जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जल्द ही हमारे देश में वैक्सीन मिल जाएगा:'राजस्थान जनसंवाद रैली' में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी pic.twitter.com/wiqASZ9mEP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया परेशान है। अब तक इस वायरस से चार लाख 95 हजार मौतें हो चुकी हैं और 98.4 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, भारत में इस वायरस से 5.09 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 15,685 लोगों की मौत हो चुकी है।
गडकरी का कोरोना की वैक्सीन के बारे में दावा ऐसे वक्त में आया है जब देश में बाबा रामदेव की स्वघोषित कोरोना की दवा कोरोनिल पर विवाद जारी है। आयुष मंत्रालय ने उसके प्रचार प्रसार पर रोक लगा दी है और तीन राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र एवं झारखंड ने उसे प्रतिबंधित भी कर दिया है।