Udaipur Murder Case : दावत ए इस्लामी से जुड़े हैं कन्हैया के हत्यारे रियाज और गौस के तार, जानें पाकिस्तान से क्या है इसका संबंध

Udaipur Murder Case : दावते इस्लामी ( Dawat e Islami ) पाकिस्तान के कराची से चलने वाली चैरिटी के नाम पर बनी संस्था है। यह दुनिया भर में सुन्नी कट्टरपंथ को बढ़ावा देता है।

Update: 2022-06-29 06:22 GMT

Udaipur Murder Case : दावत ए इस्लामी से जुड़े हैं कन्हैया के हत्यारे रियाज और गौस के तार, जानें पाकिस्तान से क्या है इसका संबंध

Udaipur Murder Case update : राजस्थान के उदयपुर में इस्लाम के अपमान के नाम पर टेलर कन्हैया लाल की नृशंस हत्या ( Kanhaiya Murder ) के बाद से यह मामला दुनियाभर में सुर्खियों में हैं। राजस्थान पुलिस ने घटना के कुछ घंटों के अंदर ही उदयपुर हत्याकांड ( Udaipur Murder Case update ) के दोनों हत्यारोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की अभी तक की तफ्तीश में ये सूचना भी सामने आई है कि हत्यारे रियाज और मोहम्मद गौस ( Riyaz and Mohammed Gauss ) के संबंध पाकिस्तान बेस्ड इस्लामिक संस्था दावते ए इस्लाम ( dawat e Islami ) से है। उसके बाद से इनके इंटरनेशनल लिंक के नजरिए से भी इस पहलू की जांच जारी हैं।

Full View

दावते इस्लामी के छात्र हैं दोनों हत्यारे

बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल के हत्यारे ( Kanhaiya Murder ) रियाज और मोहम्मद गौस ( Riyaz and Mohammed Gauss ) मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन दावते इस्लाम से जुड़े हैं। रियाज उदयपुर के खाजिपिर में रहकर मस्जिद में खिदमत का काम करता था। गौस राजसमंद के भीम का रहनेवाला है। यह वेल्डिंग और प्रोपर्टी का काम करता था। दोनों आरोपी दावते इस्लामी के ऑनलाईन कोर्स से जुड़े थे।

पाकिस्तानी संस्था है दावते इस्लामी

दावते इस्लामी ( dawat e Islami ) पाकिस्तान (Pakistan )के कराची से चलने वाली चैरिटी के नाम पर बनी संस्था है। यह दुनिया भर में सुन्नी कट्टरपंथ को बढ़ावा देते हैं। इसके लिए दुनिया भर में ऑनलाइन कोर्स चलाए जाते हैं। इसके दुनिया भर में कई इस्लामी शिक्षण संस्थान हैं।

संस्था के पास है अपना टेलीविजन चैनल

दावते इस्लामी ( dawat e Islami ) का एक टेलीविजन स्टेशन मदनी चैनल भी है। दावत-ए-इस्लामी आधिकारिक तौर पर सितंबर 1981 में कराची में प्रमुख विद्वानों द्वारा स्थापित किया गया था जिन्होंने इलियास को अपने मुख्य नेता के रूप में चुना था। दावत ए इस्लामी की स्थापना शुरू में कई वहाबी समूहों के प्रभाव को कम करने और उम्मा की शिक्षा देने के लिए की गई थी। यह संगठन कुरान और सुन्नत के प्रचार के लिए एक वैश्विक और गैर-राजनीतिक आंदोलन, सुन्नत को पुनर्जीवित करने और धार्मिकता के साथ-साथ दुनिया भर में शरीयत के ज्ञान को फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

NIA करेगी इंटरनेशनल कनेक्शन की जांच

इस बीच केंद्र सरकार ने इसके इंटरनेशनल कनेक्शन को देखते हुए कन्हैयाल लाल हत्याकांड ( Kanhaiya Murder ) की जांच एनआईए से कराने का फैसला लिया है। सीएम अशोक गहलोत ने भी कहा कि हत्याकांड के पीछे इंटरनेशनल लिंक की भी जांच होनी चाहिए। इंटरनेशनल लिंक की जांच को लेकर एनआईए की चार सदस्यीय टीम को उदयपुर भेजा गया है। इस टीम में NIA के सीनियर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। IB के अधिकारी केद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर सभी एंगल पर जांच कर रहे हैं।

जेहादी ग्रपु के शामिल होने की आशंका

इस मामले मे जेहादी ग्रुप के शामिल होने की आशंका भी जताई जा रही है। इस पहलू की भी जांच हो रही है कि क्या रेडिकल ग्रुप के संबंध ग्लोबल टेरर ग्रुप से है? बता दें कि कुछ दिन पहले अलकायदा ने धमकी भी दी थी कि कई बड़े शहरों में हमले होंगे।

Tags:    

Similar News