Udaipur Murder : सोशल मीडिया पर कन्हैया की हत्या के बाद ट्रेंड कर रहा है IslamicTerrorismInIndia, गुस्से में ट्विटर यूजर दे रहे ये सुझाव
Udaipur Murder : उदयपुर हत्याकांड के बाद जेहादियों के खिलाफ ट्विटर पर लोगों का गुस्सा साफ दिख रहा है। कुछ लोग हत्यारोपियों को फांसी की सजा तो कुछ विशेष समुदाय का हर स्तर पर बॉयकॉट करने की सलाह दे रहे हैं।
Udaipur Murder : इस्लाम के नाम पर राजस्थान ( Rajasthan ) के उदयपुर ( Udaipur ) जिले के टेलर कन्हैया कुमार हत्या ( Kanhaiya Murder ) के बाद अब सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इस्लामिक टेररिज्म इन इंडिया ( IslamicTerrorismInIndia ) ट्रेंड ( Twitter trend ) कर रहा है। गहलोत सरकार ( Gehlot Government ) के राज में कन्हैया की हत्या के बाद ट्विटर यूजर तरह-तरह के सुझाव दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि धर्म के नाम पर जेहादी देश को बर्बाद कर दें, उससे पहले सरकार को चेतने की जरूरत है।
कुछ लोग ये सुझाव दे रहे हैं कि जेहादियों को फांसी की सजा दिलवाओ, तो कुछ कह रहे हर स्तर पर विशेष समुदाय का बॉयकॉट करने का सुझाव दे रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ ट्विटर यूजर सरकार को समय रहते चेत जाने की भी नसीहत दे रहे हैं। साफ है कि उदयपुर में टेलर कन्हैया कुमार की हत्या के बाद से देशभर के लोगों में गुस्सा चरम पर है।
समय रहते कदम उठाये सरकार नहीं तो
राधिका सचदेव नाम की यूजर का कहना है कि कन्हैया लाल की नृशंस हत्या का जिहादी और सर तन से जुदा गिरोह जश्न मना रहे हैं। रियाज और मोहम्मद गौस की इस सनक से कितना नुकसान हुआ है, क्या भारतीय बुद्धिजीवि मुसलमान को इस बात का अंदाजा है। शक्ति नाम के यूजर ने जेहादियों को फांसी देने का सुझाव दिया है। हिंदू शेर नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि सरकार जल्दी से कार्रवाई करे नहीं तो ये जिहादी अपने धर्म के नाम पर हमारे देश को तबाह कर देंग।#HindusUnderAttackInIndia #IslamicTerrorismInIndia
कब खत्म होगा इस्लामी आतंकवाद
भूपेंद्र सकलानी लिखते हैं, पता नहीं यह इस्लामी आतंकवाद इस दुनिया में कब खत्म होगा। इसके बावजूद वह लिखते हैं मुझे यकीन है कि इसकी जड़ें भारत में हैं जो भयानक है। #दारा_हुआ_मुसलमान #उदयपुर #IslamicTerrorismInIndia
हिंदुओं के खिलाफ खड़ी क्यों दिखाई देती है कांग्रेस
First case directly blamed hindu. Next one when an innocent beheaded by Islamic ideology. Didn't mention of Islam or Muslims.
— Arjun Bengaluru (@arjunom) June 29, 2022
Congress always against hindu.#JusticeForKanhaiyaLal#IslamicTerrorismInIndia pic.twitter.com/bQnSbkVbxL
अर्जुन बेंगलुरु @arjunom ने उदयपुर हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया में राहुल गांधी का दो ट्विट साझा किया है। एक ट्विट मणिपुर में मुसलमान भाइयों पर हमले से जुड़ा है तो दूसरा उदयपुर हत्याकांड से। दोनों का हवाला देते हुए लिखा है कि मणिपुर वाले मामले में तो राहुल ने सीधे तौर पर हिंदू को जिम्मेदार ठहराया। जबकि उदयपुर वाले मामला जिसमें एक इस्लामी विचारधारा द्वारा एक निर्दोष का सिर कलम कर दिया गया, उसमें उन्होंने इस्लाम या मुसलमानों का जिक्र नहीं किया। दोनों ट्विट के आधार पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा हिंदुओं के खिलाफ खड़ी दिखाई देती है।#JusticeForKanhaiyaLal