चीन पर अंकुश को RSS का नया शिगूफा, हर भारतीय करें 5 बार अनोखे मंत्र का जाप
चीनी वस्तुओं के भारतीय बाजार में आने से कई भारतीयों का रोजगार छिना है। लोगों को दिवाली, राखी, ईद जैसे त्योहारों पर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए।
चीन पर अंकुश को आरएसएस का नया शिगूफा, हर भारतीय करें पांच बार अनोखे मंत्र का जाप
नई दिल्ली। भारत ( India) और चीन (China ) के बीच सीमा विवाद को लेकर पिछले दो साल से तनाव है। अभी तक भारत चीन को अपने हिसाब से समझौते के लिए मनाने में विफल रहा है। इस बीच सीमा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) ने चीन को काबू में करने के लिए एक नया शिगूफा दिया है। संघ चाहता है कि चीन से निपटने के लिए मंत्र ( Mantra ) का सहारा लिया जाए। इस आइडिया के तहत आरएसएस ने भारतीय नागरिकों से मंत्र जाप की अपील की है।
आरएसएस ( RSS ) की भारतीयों से चीनी (China ) उत्पादों का बहिष्कार कर आर्थिक रूप से ड्रैगन को नुकसान पहुंचाने के साथ अब उसकी मंशा है कि सभी भारतीय घरों में पूजा-अर्चना करते वक्त पांच बार एक खास मंत्र का जाप करें ताकि चीन जैसी असुर शक्ति से निपटा जा सके।
मंत्र जाप से चीन को होगा नुकसान
आरएसएस ( RSS ) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने कहा कि कैलाश, हिमाचल और तिब्बत चीन की असुरी शक्ति से मुक्त हो, इस मंत्र का जाप हर भारतीय को फिर चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान पूजा-अर्चना या नमाज से पहले करना चाहिए। इससे चीन को नुकसान होगा और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा पैदा होगी।
इंद्रेश कुमार ने चीनी (China ) सामान के बहिष्कार की बात भी कही। उन्होंने कहा कि चीनी वस्तुओं के भारतीय बाजार में आने से कई भारतीयों का रोजगार छिना है। लोगों को दिवाली, राखी, ईद जैसे त्योहारों पर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए।
पीएम से की चीनी प्रोजेक्ट बंद करने की मांग
बता दें कि सीमा पर चीन के साथ बढ़ते तनाव के चलते आरएसएस की सहयोगी शाखा स्वदेशी जागरण मंच ने चीनी सामान का बहिष्कार किया है और लोगों से भी ऐसा करने की अपील की है। 22 जुलाई को स्वदेशी जागरण मंच ने नागपुर में चीनी कंपनी चाइना रेलवे रोलिंग स्टॉक प्रोजेक्ट का विरोध भी किया है। जागरण मंच के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि वह 851 करोड़ रूपए के निवेश से हुए इस सौदे को रद्द कर दें।
स्वदेशी जागरण मंच जैसे संगठनों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। लोगों को उन चीन उत्पादों के बारे में जानकारी भी दी जा रही है, जिनके चीन से आयात होने के बारे में अभी ज्यादा लोग नहीं जानते। रक्षाबंधन, दीवाली और होली के मौके पर चीनी उत्पादों से बाजार पट जाता है। संघ की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें, ताकि पड़ोसी देश को भारतीयों की एकता की ताकत का अहसास कराया जा सके।