पीएम मोदी के Morbi अस्पताल जाने से पहले हॉस्पिटल सौंदर्यीकरण पर भड़के ट्वीटर यूजर्स, लग रहे तरह तरह के आरोप

Morbi Bridge Collapse: गुजरात में हादसे में 150 लोगों के मारे जाने से भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi), लगातार रोने से दो बार उनके वस्त्र भींग चुके हैं! दो बार उन्हें अपना पोशाक बदलना पड़ा है, सूत्रों के अनुसार तीसरा ड्रेस भी भींग गया है! वह भी बदलने ही वाले हैं...

Update: 2022-11-01 01:34 GMT

Morbi Bridge Collapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (PM Narendra Modi) मोरबी पुल हादसे के घायलों से मुलाकात करने अस्पताल जा सकते हैं। रात से ही अस्पताल की कई बदहाल तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं, लेकिन इस हादसे के बाद से ही जर्जर इमारत, बदहाल रास्ता और टूटी टाइल्स वाला अस्पताल मोरबी हादसे के बाद सुधारा जा रहा है, क्योंकि आज 1 नवंबर को प्रधानमंत्री अस्पताल पहुँच सकते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पीएम मोदी घायलों के साथ फोटो (Photo) खिचांएंगे। गौरतलब है कि रविवाद 30 अक्टूबर की शाम को मोरबी ब्रिज टूटने से 150 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

बता दें कि, मोरबी पुल गिरने के केस में पुलिस ने अब तक 3 सिक्योरिटी गार्ड, 2 टिकट क्लर्क, 2 मैनेजर और दो 2 ठेकेदारों को गिरफ़्तार किया है। जबकि कंपनी का ठेका लेने वाली अजंता ग्रुप की ओरेवा कंपनी और उसके मालिक जयसुख पटेल को सत्ता की नजदीकी का लाभ दिया जा रहा है। दर्ज FIR में ओरेवा व जयसुख का नाम तक ना होना उसकी पैठ जाहिर करता है। बताया यह भी जा रहा कि खुद प्रधानमंत्री की कृपा से उसे मोरबी (Morbi) का ठेका मिला था।

आम आदमी पार्टी ने गुजरात भाजपा और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा है, 'Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल PM Modi के Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए। 141 से ज्यादा लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है।'

गुजरात की वेडगाम विधानसभा से MLA जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट कर लिखा है, 'यह मोरबी का सिविल अस्पताल है जहा अनेक शव दिनभर से उठाए जा रहे थे लेकिन अब बड़े साहब आ रहे है तो सारा तंत्र उसी की जमावट में लगा हुआ है ताकि अपनी नाकामी को छुपाया जा सके।'

कौशिक कंटेचा ने ट्वीट किया है कि, 'PM के दौरे से ठीक एक रात पहले मोरबी सिविल अस्पताल में नया रंग व नई टाइलें अन्य नवीनीकरण के काम शुरू हो गए, क्योंकि प्रधानमंत्री कल मोरबी सिविल अस्पताल जाने वाले हैं, जहां प्रधानमंत्री पीड़ितों से मिलेंगे।'

जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव ने PM Modi पर गहरा तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि, 'गुजरात में हादसे में 150 लोगों के मारे जाने से भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, लगातार रोने से दो बार उनके वस्त्र भींग चुके हैं! दो बार उन्हें अपना पोशाक बदलना पड़ा है, सूत्रों के अनुसार तीसरा ड्रेस भी भींग गया है! वह भी बदलने ही वाले हैं!'

Tags:    

Similar News