Sadhvi Ritambhara: साध्वी ऋतंभरा बोली- हिंदू महिलाएं 4-4 बच्चे पैदा करें, जल्द हिंदू राष्ट्र बन जायेगा भारत
Sadhvi Ritambhara News: हिंदूवादी नेता साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara) ने देश की सभी हिंदू महिलाओं से चार-चार बच्चे पैदा करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि इनमें से दो बच्चे राष्ट्र को समर्पित कर दिए जाएं.
Sadhvi Ritambhara: साध्वी ऋतंभरा बोली- हिंदू महिलाएं 4-4 बच्चे पैदा करें, जल्द हिंदू राष्ट्र बन जायेगा भारत
Sadhvi Ritambhara News: हिंदूवादी नेता साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara) ने देश की सभी हिंदू महिलाओं से चार-चार बच्चे पैदा करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि इनमें से दो बच्चे राष्ट्र को समर्पित कर दिए जाएं. उन्होंने साथ ही कहा कि भारत जल्द ही 'हिंदू राष्ट्र' बन जाएगा. दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती शोभा यात्रा पर ''हमला'' करने वाले देश की तरक्की से जल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक आतंकवाद के जरिए हिंदू समाज को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा.
हिंदू 4 संताने पैदा करें- साध्वी
ऋतंभरा ने रविवार को कानपुर के निराला नगर रेलवे प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा "आपने तो दो बच्चे पैदा किये. है ना, हम दो हमारे दो…. मेरा निवेदन है हिंदू समाज के बंधुओं से, दो संतानें नहीं, चार संतानों को जन्म दीजिये. दो संतानें राष्ट्र के लिए समर्पित कीजिए." ऋतंभरा ने कहा "वे दोनों (संतान) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित सेवक बनेंगे." उन्होंने कहा "श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण हो रहा है और हमें कण-कण को, जन जन को राममय बनाना है." बाद में साध्वी ऋतंभरा ने अपने बयान के समर्थन में दलील देते हुए कहा "आप अगर भारत के अतीत को देखोगे तो तमाम बच्चे देश के लिए अपने आपको समर्पित करते थे.
ऋतंभरा ने मोदी का किया जिक्र
ऋतंभरा ने देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की वकालत करते हुए कहा "देश में समान आचार संहिता लागू हो. अगर देश में जनसंख्या का असंतुलन हुआ तो राष्ट्र का भविष्य अच्छा नहीं होगा." यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने माता पिता से अपने बच्चों को संघ के प्रर्ति समर्पित करने को कहा है तो उन्होंने कहा, ''हां , मैंने उनसे कहा था कि अपने दो बच्चों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को समर्पित करें, विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता बनाएं, देश को समर्पित करें." ऋतंभरा राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रही हैं और उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी का भी गठन किया था.