Sangamlal Gupta Viral Video : प्रतापगढ़ मारपीट मामले में प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा सहित 27 नामजद व 50 अज्ञात पर FIR

Sangamlal Gupta Viral Video : भाजपा सांसद काे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लात-घूंसों से पीट दिया। शनिवार दोपहर को भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता रामपुर विधानसभा के सांगीपुर ब्लॉक में जन आरोग्य मेले में पहुँचे थे...

Update: 2021-09-25 18:41 GMT

(पिटाइ होने के बाद भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता)

Sangamlal Gupta Viral Video (जनज्वार) : यूपी के प्रतापगढ़ स्थित सांगीपुर ब्लॉक में भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ रहा है। ब्लॉक के अदंर हुए हंगामे और बीजेपी सांसद द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोप के बाद पुलिस प्रशासन भी एक्शन में आ गया है।

मारपीट और बवाल के मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना समेत 27 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। बता दें घटना के तुरंत पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट कर इसकी निंदा की थी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एक्शन में आए प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है।

इनपर हुई एफआईआर

भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता पिटाई प्रकरण में प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्र, बबलू सिंह ब्लाक प्रमुख सांगीपुर, शेखर नेवादा, प्रभात ओझा पुत्र शिवपूजन ओझा, चंद्र शेखर सिंह पुत्र उमानाथ सिंह, संतोष सिंह उर्फ पप्पू पुत्र शिव सागर सिंह, अमन सिंह उर्फ लकी सिंह, नीरज सिंह पुत्र राम मूरत सिंह, विनोद सिंह उर्फ टिल्लू सिंह पुत्र श्री प्रसाद, राजू मिश्रा उर्फ नरेंद्र मिश्रा पुत्र रामकृपाल तिवारी, त्रिभुवन पुत्र रामदेव, अशोक द्विवेदी पुत्र विद्या धर द्विवेदी, अभय सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह, आशुतोष मिश्रा पुत्र राजेंद्र मिश्रा अजीत मिश्रा पुत्र चंद्रशेखर, संजय पांडे पुत्र कृपाशंकर, धर्मेंद्र मिश्रा पुत्र राजेंद्र, धर्मेंद्र सिंह सिंह पुत्र रविंद्र बहादुर, अनूप सिंह पुत्र रामबरन सिंह, सर्वेश सिंह पुत्र अज्ञात, धर्मेंद्र सिंह पुत्र तेज प्रताप सिंह, रामबोद शुक्ला पुत्र अज्ञात, अजय पांडे पुत्र शिव शंकर पांडे, विकास मिश्रा पुत्र जीत नारायण, युसूफ खान पुत्र अज्ञात, भगवत प्रसाद पुत्र रामफेर समस्त निवासी थाना लालगंज थाना सांगीपुर सहित 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या था पूरा मामला?

प्रतापगढ़ में भाजपा सांसद काे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लात-घूंसों से पीट दिया। शनिवार दोपहर को भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता रामपुर विधानसभा के सांगीपुर ब्लॉक में जन आरोग्य मेले में पहुँचे थे। इसी मेले में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा भी पहुंची थीं। दरअसल, सांसद जब समर्थकों के साथ वहां पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ किसी बात पर झड़प हो गई। 

देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रमोद तिवारी के सामने ही हॉल के अंदर भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। वह जान बचाने के लिए दौड़ने लगे। सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह से उन्हें बचाया और बाहर लेकर आए। वह लंगड़ाते हुए कार तक गए। तभी उनके साथी को कांग्रेस ने पकड़ लिया। फिर बीच सड़क उसकी भी पिटाई की। बाद में पुलिस फोर्स ने सभी को खदेड़ा।   

पहले से प्लानिंग थी   

बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने बताया कि सांगीपुर ब्लॉक में कार्यक्रम था। मैं मंच पर जा रहा था। पहले से प्लानिंग कर 50 से 60 लोग बैठे थे। वहां पर इंस्पेक्टर सांगीपुर के साथ मारपीट की जा रही थी। मैंने रोका तो मेरे ऊपर अटैक कर दिया। सुरक्षा कर्मियों ने मुझे खींचकर बचाया। जिसमें मेरे भी चोट लग गई। मेरी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। दौड़ा-दौड़ाकर थानेदार को मारा गया।

गौरतलब है कि, संगम लाल गुप्ता प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। आठवीं तक की पढ़ाई की है। कम उम्र में घर परिवार संभाला और फिर मुंबई चले गए। यहां उन्होंने कई जगह काम किया। 2017 में भाजपा के टिकट से सदर से विधायक बने। फिर 2019 में भाजपा ने लोकसभा टिकट दे दिया तो सांसद बन गए।

Tags:    

Similar News