Single Use Plastic Ban: आज से सिंगल यूज पॉलिथीन पर पूरी तरह से बैन, जानिए पकड़े जाने पर कितना देना होगा जुर्माना, हो सकती जेल

Single Use Plastic Ban: आज से सिंगल यूज प्लास्टिक यानी डेली प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगने जा रहा है. सिंगल यूज प्लास्टिक में पॉलिथीन या पन्नी, स्ट्रॉ जैसे सामान अब मार्केट में नहीं बेचे जा सकेंगे.

Update: 2022-07-01 14:46 GMT

Single Use Plastic Ban: आज से सिंगल यूज पॉलिथीन पर पूरी तरह से बैन, जानिए पकड़े जाने पर कितना देना होगा जुर्माना, हो सकती जेल

Single Use Plastic Ban: आज से सिंगल यूज प्लास्टिक यानी डेली प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगने जा रहा है. सिंगल यूज प्लास्टिक में पॉलिथीन या पन्नी, स्ट्रॉ जैसे सामान अब मार्केट में नहीं बेचे जा सकेंगे. सरकार ने 1 जुलाई से इस तरह के हर एक सामान को बैन करने का फैसला किया है.

बता दें कि 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक, स्ट्रॉ, प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के डंडे, थर्माकोल जैसे सामानों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया जाएगा. दरअसल प्लास्टिक के इन सामनों की वजह से तेजी से बढ़ते कचरे और प्रदूषण की रोकथाम के मद्देनजर इन वस्तुओं को बैन किया जा रहा है.

क्या-क्या हुआ है बैन?

दरअसल, सरकार ने प्लास्टिक बैन को लेकर 16 दिसंबर 2021 को एक अधिसूचना जारी की थी. सरकार द्वारा जार किए गए आदेश के अनुसार, सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह रोक रहेगी. हालांकि, कम प्लास्टिक की परत वाले कागज के कप का इस्तेमाल किया जा सकता है.

जुर्माना और जेल

अगर आप सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाते हैं, तो ऐसे व्यवसायियों और उद्यमियों पर 20 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है या 5 साल तक की जेल या फिर दोनों हो सकते हैं.

वहीं, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर आम लोगों के ऊपर 500 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये और औद्योगिक स्तर पर इसका उत्पादन, आयात, भंडारण और बिक्री करने वालों पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 के तहत दंड का प्रावधान होगा.

बता दें कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने के फैसले को बदलने के लिए कई सारी कंपनियों ने सरकार के पास गुहार भी लगाई है. देश के सबसे बड़े डेयरी समूह अमूल (Amul) ने कुछ दिन पहले सरकार को पत्र लिखकर प्लास्टिक स्ट्रॉ पर लगने वाले प्रतिबंध को टालने का अनुरोध किया था.

अमूल ने कहा था कि सरकार के इस फैसले से दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश के किसानों और दूध की खपत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. अमूल, पेप्सिको, कोका-कोला, मदर डेयरी जैसे तमाम कंपनियों के पेय पदार्थ प्लास्टिक स्ट्रॉ के साथ ग्राहकों तक पहुंचते हैं. . इस वजह से सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगने वाले बैन से बेवरेज कंपनियां परेशान हैं. 

Tags:    

Similar News