Remembering Theater artist Ajit Sahni: पहली पुण्य तिथि पर याद किए जायेंगे रंगकर्मी अजीत
Remembering Theater artist Ajit Sahni: कोरोना की चपेट में आकर दिवंगत हुए रामनगर शहर के रंगकर्मी अजीत साहनी की पहली पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
Remembering Theater artist Ajit Sahni: पहली पुण्य तिथि पर याद किए जायेंगे रंगकर्मी अजीत
Remembering Theater artist Ajit Sahni: कोरोना की चपेट में आकर दिवंगत हुए रामनगर शहर के रंगकर्मी अजीत साहनी की पहली पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक उपपा नेता प्रभात ध्यानी व समाजवादी लोकमंच के मुनीष कुमार ने बताया कि रंगकर्मी दिवंगत अजीत साहनी की प्रथम पुण्यतिथि 24 अप्रैल (रविवार) पर हम उन लाखों लाख लोगों को याद करना चाहते हैं, जो कोरोना महामारी में सरकार की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं व बद्इंतजामी के कारण असमय अपनों से बिछुड़ गये।
कोरोना महामारी में हर किसी ने अपने प्रियजनों को खोया है। गैर सरकारी आंकड़ों के अनुसार हमारे देश में 40 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई है। लाखों लोगों की नौकरियां व रोजगार छिन गये हैं। अभी भी देश में कोरोना महामारी की चौथी लहर का खतरा हमारे सिर पर है।
इतनी बड़ी महामारी आने व लाखों लोगों की असमय मृत्यु हो जाने के बावजूद भी हमारी सरकार ने इससे कोई सबक नहीं सीखा है। स्वास्थ्य सेवाओं में कोई अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है। कोरोना महामारी में असमय हमसे व अपने प्रियजनों से बिछड़ गए साथियों की याद में इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 24 अप्रैल रविवार को नगर पालिका सभागार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।