Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : 'ऐसे वीडियो डालने वालों को ठोक कर मारेंगे', कन्हैयालाल हत्याकांड पर बोले अशोक गहलोत के मंत्री

Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : कन्हैयालाल हत्याकांड पर अशोक गहलोत कैबिनेट के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि वारदात का वीडियो देखकर मैं गुस्से से उबल रहा हूं, हत्या करने वालों को तुरंत ठोक देना चाहिए, चार दिन के अंदर इन्हें फांसी पर लटकाया जाना चाहिए...

Update: 2022-06-29 11:12 GMT

Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : कन्हैयालाल हत्याकांड का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी, बजरंग दल के कार्यकर्ता को दी गई सुरक्षा

Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में बीते मंगलवार को नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने पर दो कट्टरपंथियों ने टेलर कन्हैया लाल साहू की निर्ममता से हत्या कर दी थी, जिसके बाद अब बाद देशभर में आक्रोश है। इसको लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है। बता दें कि उन्होंने कहा है कि वारदात का वीडियो देखकर मैं गुस्से से उबल रहा हूं। हत्या करने वालों को तुरंत ठोक देना चाहिए। चार दिन के अंदर इन्हें फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।

इस तरह हत्या करना पुरे देश को चुनौती देने जैसा

प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि 'इस तरह की हत्या करना पुरे देश को चुनौती देने जैसा है। इस तरह से हत्या करके वीडियो डालकर चुनौती देने वाले सुन लें, जो दिमागी रूप से पागल लोग हैं, उनके ठोककर मारेंगे। वीडियो देखकर मेरा खुद खून खौल गया। देश में तालिबानी संस्कृति नहीं चल सकती। यह तालिबान नहीं है।'

ऐसे लोगों को ठोक कर मारना चाहिए

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अगर ऐसे लोगों की मां ने दूध पिलाया है तो सामने से लड़ें, ढंग के किसी आदमी से। निहत्थे आदमी से नहीं। ऐसे छिपकर तो कोई भी किसी को मार दे। उन्होंने कहा कि केंद्र हो या राज्य दोनों को मिलकर इस तरह के मामलों की तह में जाकर ऐसे लोगों को ठोकना होगा।

किसी को हत्या करने का अधिकार नहीं

नूपुर शर्मा के मामले में उन्होंने कहा कि अगर नूपुर शर्मा ने गलती की है तो उसमें सजा कानून देगा, किसी को हत्या करने का अधिकार नहीं है। हिंदुस्तान में धर्म, जाति के नाम पर किसी हत्या करने का हक नहीं है।

इस तरह की हत्या महापाप

बता दें कि प्रताप सिंह खाचरियावास ने 28 जून को भी एक ट्वीट में इस तरह की हत्या को महापाप बताया था। उन्होंने लिखा था कि 'एक निहत्थे व्यक्ति पर धोखे से चाकू मारकर हत्या करना महापाप है, धर्म कायरता और धोखा नही सिखाता हत्या करने वालों को जब पुलिस ठोक के मारेगी तब दर्द का पता चलेगा। अपराधी कोई भी हो उसको फांसी पर लटकाना और कानून की ताकत का एहसास कराना जरुरी है।'

Tags:    

Similar News