Kanhaiya Lal Murder Case: कन्हैया लाल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा, जानिए कैसे हुई थी मौत

Kanhaiya Lal Murder Case: कन्हैयालाल का पोस्टमार्टम करने वाली टीम ने बताया कि शरीर से ज्यादा खून बह जाने के चलते कन्हैयालाल की मौत हुई. करीब एक घंटे तक हुए पोस्टमार्टम में साफ हो गया है कि धारदार नुकीले हथियार से कन्हैयालाल पर हमला किया गया.

Update: 2022-06-30 04:22 GMT

Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case : कन्हैयालाल हत्याकांड का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी, बजरंग दल के कार्यकर्ता को दी गई सुरक्षा

Kanhaiya Lal Murder Case: कन्हैयालाल का पोस्टमार्टम करने वाली टीम ने बताया कि शरीर से ज्यादा खून बह जाने के चलते कन्हैयालाल की मौत हुई. करीब एक घंटे तक हुए पोस्टमार्टम में साफ हो गया है कि धारदार नुकीले हथियार से कन्हैयालाल पर हमला किया गया.

एक-दो नहीं बल्कि पूरे 26 बार कन्हैयालाल को खंजर से घोंपा गया. रौंगटे खड़े देने वाला ये खुलासा हुआ है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से. राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में मारे गए टेलर कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं. शव का पोस्टमार्टम करने वाली टीम ने बताया कि 8-10 घाव तो कन्हैयालाल की गर्दन के पास मिले हैं. बाकी घाव शरीर के अन्य हिस्सों में मिले हैं. पोस्टमार्टम करने वाली टीम का मानना है कि शरीर से ज्यादा खून बह जाने के चलते कन्हैयालाल की मौत हुई. करीब एक घंटे तक हुए पोस्टमार्टम में साफ हो गया है कि धारदार नुकीले हथियार से कन्हैयालाल पर हमला किया गया.

वहीं, कन्हैयालाल के अंतिम संस्कार के मौके पर भारी संख्या में लोग जुटे. घर से कन्हैयालाल का शव अंतिम संस्कार के लिए निकलते ही उनकी पत्नी यशोदा चित्कार मारकर रोने लगीं. कन्हैयालाल की पत्नी ने कहा कि अशोक गहलोत जी और पीएम नरेंद्र मोदी जी हमारे पति को मारने वाले को मारो. तभी ये लोग सुधरेंगे.

उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बुधवार को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए हाईलेवल मीटिंग बुलाई. राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है.

BJP का गहलोत सरकार पर हमला

उदयपुर हत्याकांड पर जमकर राजनीति हो रही है . बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उदयपुर हत्याकांड को आंतकवादी हमला करार दे दिया है. इतना ही राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ऐसी घटनाओं के पीछे गहलोत सरकार के मिले होने तक की बात कह दी.

बता दें कि कन्हैयालाल का कसूर सिर्फ इतना था कि उसके मोबाइल से बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट गलती से शेयर हो गया है. जिसका खामियाजा उसे अपनी जान देकर चुकाना पड़ा.

Tags:    

Similar News