UP TET 2021 : यूपी टीईटी परीक्षार्थियों का नोएडा से इटावा तक हंगामा, एंट्री न मिलने पर की तोड़फोड़

UP TET 2021 : यूपीटेट परीक्षा देने पहुंचे कैंडिडेट का दावा है कि उन्हें नोएडा में सेक्शन 30 डीपीएस परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी गई। वहीं एक उम्मीदवार ने बताया कि हमारे पास सभी दस्तावेज है लेकिन वह चाहते हैं कि हम प्रिंसिपल के हस्ताक्षर पेश करें...

Update: 2022-01-23 12:47 GMT

यूपी टीईटी परीक्षार्थियों का नोएडा से इटावा तक हंगामा

UP TET 2021 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2022) आज रविवार यानी 23 जनवरी को आयोजित की जा रही है। इस बीच नोएडा और इटावा में परीक्षा केंद्र के बाहर कैंडिडेट का जोरदार हंगामा देखने को मिला है। बता दें कि अभ्यार्थियों ने नोएडा के एलिवेटेड रोड को भी पूरी तरह में जाम कर दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभ्यार्थियों को समझाने की कोशिश की है।

क्या है पूरा मामला

यूपीटेट परीक्षा देने पहुंचे कैंडिडेट का दावा है कि उन्हें नोएडा में सेक्शन 30 डीपीएस परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी गई। वहीं एक उम्मीदवार ने बताया कि हमारे पास सभी दस्तावेज है लेकिन वह चाहते हैं कि हम प्रिंसिपल के हस्ताक्षर पेश करें। अगर संबंधित व्यक्ति इलाहाबाद में है तो हस्ताक्षर कैसे कराए जाएं।

क्यों नहीं मिला प्रवेश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोएडा एडीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि जिन लोगों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे, उन्हें अनुमति नहीं दी गई है। दस्तावेज सत्यापन के लिए, उनके मार्कशीट पर या तो प्रिंस पर या संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर होने चाहिए लेकिन कई लोगों के दस्तावेज सत्यापित नहीं होने के चलते उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया है।

इटावा में कैंडिडेट ने किया हंगामा

बता दें कि इटावा जनपद में यूपीटीईटी एग्जाम के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें प्रथम पाली यानी प्राइमरी में 16000 कैंडीडेट्स और द्वितीय पाली जूनियर में 5500 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जहां सीसी टीवी के माध्यम से निगरानी और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनपद के आर्मी पब्लिक स्कूल का गेट समय पर बंद कर दिया गया।

लाइन में लगे अभ्यर्थियों को जब प्रवेश नहीं मिला तो हंगामा खड़ा हो गया। परीक्षा देने आया अभ्यर्थियों ने गेट पर हंगामा करते हुए जंजीर तोड़ दी और दौड़कर स्कूल के अंदर प्रवेश किया। वहीं इस बीच पुलिस ने मामले को शांत कराया और सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए बताया गया। बता दें कि इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि अभ्यर्थी देर से आए हैं। वहीं जिनके दस्तावेज पूरे नहीं थे उन्हें वापस भेजा गया था। जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को शांत करवाया।

यूपी टीईटी की व्यवस्था

बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2021) की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हुई और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक हुई पाली पाली में प्राथमिक स्तर के लिए 1291627 और दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 873552 कैंडिडेट्स को सम्मिलित किया गया था। बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ जाने की इजाजत नहीं दी गई थी।

बता दें कि इससे पहले यूपीटीईटी एग्जाम 28 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाना था लेकिन पेपर लीक होने के चलते एग्जाम को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद छात्रों के कड़े विरोध के बाद प्रशासन ने एग्जाम की नई डेट जारी की। एग्जाम सेंटर की chhtni की गई और खराब छवि वाले सेंटर स्कूल से हटाया गया|

Tags:    

Similar News