UP : AIPWA की फैक्ट फाइंडिंग टीम का दावा, देवरिया में जींस पहनने पर दलित लड़की की पीटकर हत्या

मर्दवादी विचारों से लैस समाज आखिर यह सब तय करने पर आमादा क्यों है कि लड़कियां और महिलाएं क्या करेगी और क्या नहीं करेंगी? इसका अधिकार उनको किसने दिया है। इनको ये बात कब समझ आएगी की महिलाओं को अपने जीवन का फैसला खुद करने का अधिकार है..

Update: 2021-07-31 03:10 GMT

देवरिया में जींस पहनने पर लड़की की हत्या के बाद परिवार से मिलने पहुँची ऐपवा की टीम.

जनज्वार, देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया (Deoria) जिले के तरकुलवा थाना स्थित शबरी जी खर्ग गाँव की रहने वाली नेहा पासवान का जींस पहनना परिवार के लोगों, खासतौर पर दादा व चाचा को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने लड़की की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में ऐपवा के पदाधिकारियों ने परिवार से मुलाकात कर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

ऐपवा (AIPWA) की राज्य सहसचिव व देवरिया की जिला अध्यक्ष गीता पांडे के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम ने गाँव का दौरा किया। लड़की के माँ-बाप से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली। साथ ही हत्यारों को कठोरतम सजा व मृतिका के माता-पिता की सुरक्षा के लिए प्रशासन से मांग की गई है। मृतका के माता-पिता के साथ ऐपवा के साथियों ने मौके पर ही प्रोटेस्ट भी किया।

ऐपवा के पदाधिकारियों का कहना है कि, जब तक पीड़ित परिवार को न्याय (Justice) नहीं मिल जाता है ऐपवा अपना आंदोलन जारी रखेंगी। इस आंदोलन में मृतका के माता पिता भी शामिल होने के लिए तैयार है। मृतका की मां ने कहा हम लड़ेंगे ताकि जो मेरी बेटी के साथ हुआ वह किसी और की बेटी के साथ ना हो। माँ ने कहा जब तक मेरी बेटी के हत्यारों की सजा नहीं मिल जाती हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

Full View

मृतका की माँ ने कहा कि, 'मेरी बेटी का ख्वाब था दरोगा बनने का जिसको परिवार के ही लोगों ने छीन लिया है। लेकिन मैं चुप नहीं बैठूंगी। गांव के दौरे में ऐपवा राज्य सहसचिव गीता पांडे जिला सचिव सुमन, सीमा सविता, उर्मिला, कुसुमावती प्रमिला समेत 7 सदस्य टीम में मुख्य रूप से मौजूद रहे। ऐपवा के साथियों ने मृतिका के माता-पिता को हर संभव सहयोग देने का वादा किया है।'

ऐपवा की देवरिया प्रभारी गीता पांडे कहती हैं, 'पितृसत्तात्मक, मर्दवादी विचारों से लैस समाज आखिर यह सब तय करने पर आमादा क्यों है कि लड़कियां और महिलाएं क्या करेगी और क्या नहीं करेंगी? इसका अधिकार उनको किसने दिया है। इनको ये बात कब समझ आएगी की महिलाओं को अपने जीवन का फैसला खुद करने का अधिकार है।

गीता ने आगे कहा, उत्तर प्रदेश में जब से अजय सिंह बिष्ट सत्तासीन हुए है प्रदेश में ब्राह्मणवादी व सत्ता पोषित लोगो के द्वारा महिलाओं, लड़कियों व दलितों के अधिकारों पर लगातार हमला किया जा रहा है। बलात्कार की घटनाओं की तो जैसे बाढ़ ही आ गयी है, 6 साल की बच्ची से लेकर 60 साल की महिला तक सुरक्षित नहीं है।'

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है। योगी आदित्यनाथ जी के गृह जिले गोरखपुर में दिनदहाड़े चौराहे पर एक दलित नौजवान की ऊंची जाति की लड़की से विवाह करने पर हत्या कर दी गयी।

गौरतलब है कि, यूपी में कथित रामराज्य के बावजूद 16 जिलों में 72 घंटे के भीतर 15 मर्डर, 3 रेप और एक डकैती की वारदात हुई। सीतापुर में डकैती के दौरान महिला की हत्या कर दी गई। महोबा में 60 साल की बुजुर्ग महिला से गैंगरेप हुआ। महिला के प्राइवेट पार्ट में दरिंदों ने मिर्च का पाउडर डाल दिया।

बागपत में 6 साल की बच्ची को हैवानों ने रेप के बाद मार डाला। अमेठी में युवक की कनपटी से सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुजफ्फरनगर में गन प्वाइंट पर नाबालिग से रेप की घटना सामने आई। लग रहा है कि भयमुक्त अपराधियो ने प्रदेश में कानून का ही इनकाउंटर कर दिया है ।

वहीं ऐपवा की लखनऊ प्रभारी, मीना सिंह ने इस मसले पर जनज्वार से कहा कि, 'RSS व BJP के नेताओं से पूछा जाना चाहिए कि बेटियों को बराबरी से जीने का अधिकार क्यों नहीं होना चाहिए? योगी आदित्यनाथ जी इन गुंडों अपराधियों हत्यारों पर आपकी सरकार क्या सख्त कारवाई करेंगी? इनकी भी संपत्ति जब्त होगी या फिर यह केवल आंदोलनकारियों के लिए ही है ताकि जनता सरकार की गलत नीतियों का विरोध न कर सके।'

Tags:    

Similar News