Venkatesh Prasad Latest News: पूर्व क्रिकेटर का बयान, कहा- ऐसा कोई देश नहीं देखा जहां बहुसंख्यक आबादी डरी हुई हो
Venkatesh Prasad Latest News: पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच रह चुके वेंकटेश कुमार इन दिनों सोशल मीडिया में अपने कमेंट्स को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने पिछले तीन दिनों में पैगंबर विवाद पर ट्वीट किए हैं.
Venkatesh Prasad Latest News: पूर्व क्रिकेटर का बयान, कहा- ऐसा कोई देश नहीं देखा जहां बहुसंख्यक आबादी डरी हुई हो
Venkatesh Prasad Latest News: पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच रह चुके वेंकटेश कुमार इन दिनों सोशल मीडिया में अपने कमेंट्स को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने पिछले तीन दिनों में पैगंबर विवाद पर ट्वीट किए हैं. भारतीय क्रिकेटर ने पैगंबर विवाद और उसके बाद हो रहे प्रदर्शन के तरीके पर दुख जताया है. वेंकटेश ने यहां तक कह दिया कि उन्होंने अब तक कोई ऐसा देश नहीं देखा जहां बहुसंख्यक आबादी इतनी डरी हुई महसूस करे.
वेंकटेश प्रसाद के ताजा ट्वीट्स का सिलसिला नूपुर शर्मा का पुतला लटकाने की एक तस्वीर के साथ शुरू हुआ. वेंकटेश ने इस तस्वीर को ट्वीट कर कहा, ' यह नुपुर शर्मा के पुतले को कर्नाटक में लटकाने की तस्वीर है. यकीन नहीं होता कि यह 21वीं सदी का भारत है. मैं सबसे अपील करूंगा कि कुछ समय के लिए राजनीति को एक तरफ कर दीजिए और अपने विवेक का इस्तेमाल कीजिए. यह तो अति हो गई है.'
वेंकटेश प्रसाद का यह ट्वीट वायरल हो गया. कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया तो कुछ ने विरोध. उन्हें तरह-तरह की नसीहतें मिलने लगीं. भारत ही नहीं, पाकिस्तान के यूजर भी वेंकटेश को जवाब देने लगे. कुछ ने तो ट्रोल करने की भी कोशिश की.
ऐसे ही एक ट्वीट के जवाब में वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ' कभी भी दो गलत मिलकर एक सही नहीं बना करते. लेकिन मैं ऐसे किसी देश को नहीं जानता जहां बहुसंख्यक आबादी इतनी ज्यादा डरी हुई हो. हर किसी को सुरक्षा की जरूरत है. ब्रेनवॉश को रोकने की जरूरत है. सहिष्णुता एक तरफ से नहीं, दोनों तरफ से आती है.'
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)