Pilibhit News, Mausam News: अभी और पड़ेगी ठंड व कोहरे की दोहरी मार, पीलीभीत में हो सकती है भारी बारिश, बारिश ने तोड़ा 122 साल पुराना रिकॉर्ड

Pilibhit News, Mausam News: उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में बारिश का सितम जारी है तो पहाड़ी राज्यों में जमकर हिमपात हो रही है। ऐसे में यहां ठंड का कहर जारी है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली, हरियाणा पंजाब, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में ठंड का सितम अभी कुछ दिनों और रहेगा।

Update: 2022-01-24 10:56 GMT

Pilibhit News, Mausam News: अभी और पड़ेगी ठंड व कोहरे की दोहरी मार, पीलीभीत में हो सकती है भारी बारिश, बारिश ने तोड़ा 122 साल पुराना रिकॉर्ड

Pilibhit News, Mausam News: उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में बारिश का सितम जारी है तो पहाड़ी राज्यों में जमकर हिमपात हो रही है। ऐसे में यहां ठंड का कहर जारी है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली, हरियाणा पंजाब, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में ठंड का सितम अभी कुछ दिनों और रहेगा। उत्तर भारत में जनवरी 2022 में जमकर बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश ने 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में अब तक 88.2 मिलीमीटर की बरसात हो चुकी है। साल 1901 में इस तरह की बारिश हुई थी।

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे की संभावना है। इन क्षेत्रों में 24 जनवरी तक ठंड की स्थिति बनी रहेगी। वहीं 25 से 27 जनवरी के दौरान इन क्षेत्रों में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति और 25 और 26 जनवरी को ठंडे दिन की स्थिति की संभावना है।

उत्तर प्रदेश और यूपी में रुक रुक बारिश हो रही है, जिससे यहां ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। बारिश के चलते लखनऊ, लखीमपुर, बहराइच, मेरठ और मुजफ्फरनगर में दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है।

पीलीभीत में हो सकती है भारी बारिश

वहीं बरेली, रामपुर, पीलीभीत में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी तक लगातार ठंड के बढ़ने की संभावना है और अगले दो दिनों तक यहां बारिश हो सकती है। उत्तरखंड राज्य में बारिश और बर्फबारी दोनों हो रही है। मौसम विभाग ने यहां अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। यहां मैदानी इलाकों में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं पहाड़ी इलाकों में तकरीबन 4 फीट तक बर्फबारी दर्ज की गई है।  

Tags:    

Similar News